Section-Specific Split Button

Rajasthan Group D Job: राजस्थान में 10वीं पास के लिए बंपर जॉब, अंतिम तिथि नजदीक

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर जॉब निकाली है।  इच्छुक अभ्यर्थी (rssb.rajasthan.gov.in) और (sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान में 53,749 पदों को भरा जाएगा।।  

आवेदन तिथि

आवेदक 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
राजस्थान ग्रुप-डी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंडरी) पास होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी 10वीं कक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वे भी इस सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि, चयन के समय उन्हें उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी