नई दिल्ली: डीआरडीओ में जॉब देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के गैस टरबाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का एलान किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को NATS की आधिकारिक वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन तिथि
आवेदक 8 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 150 पदों पर भर्ती निकली गई है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक (इंजीनियरिंग – बीई / बी.टेक), स्नातक (गैर इंजीनियरिंग बी.कॉम. / बी.एससी. / बी.ए / बीसीए, बीबीए), डिप्लोमा और आईटीआई पास होना चाहिए। इसके अलावा हर एक पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाएं।
• होमपेज पर दिए गए “Apprentice Registration” लिंक पर क्लिक करें।
• आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
• लॉग इन कर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• जानकारी की पुष्टि करें और सबमिट करें।
• फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।