Section-Specific Split Button

AIIMS NORCET Result: नोर्सेट परीक्षा में  8537 उम्मीदवार सफल, यहां होगी  नियुक्ति

नोर्सेट-8 के नतीजे घोषित (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-8) स्टेज 2 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 8,537 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। नतीजे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट (rrp.aiimsexams.ac.in) पर उपलब्ध हैं।

चिकित्सा संस्थान द्वारा जारी की गई रोल नंबर-वार सूची में प्रत्येक उम्मीदवार का रोल नंबर, श्रेणी, लिंग, प्रतिशत अंक और रैंक दर्शाई गई है।

उम्मीदवारों के लिए अंतिम सीट की स्थिति, विस्तृत प्रक्रिया और विकल्प भरने का ऑनलाइन लिंक 10 मई 2025 को जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई, शाम 5 बजे तक अपने विकल्प भर सकेंगे।

जो उम्मीदवार नोर्सेट-8 स्टेज 2 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं, उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्तांक (Marks) प्रदान किए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।

जानकारी के अनुसार संस्थान ने कहा, “NORCET रैंक के आधार पर सीट आवंटन के लिए संबंधित संस्थान में आवेदन आमंत्रित करने की विस्तृत प्रक्रिया और अद्यतन सीट स्थिति वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर अधिसूचित की जाएगी।”

एम्स ने नोर्सेट-8 स्टेज 2 परीक्षा के माध्यम से एम्स और अन्य 22 संस्थानों में कुल 1,794 नर्सिंग अधिकारी पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी