Section-Specific Split Button

Punjab and Sind Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर निकली जॉब, ये भी करें अप्लाई

पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली जॉब (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (punjabandsindbank.co.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के जरिए रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 30 पद को भरा जाएगा। इनमें एससी वर्ग के लिए 4 पद, एसटी के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद और सामान्य (UR) वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता
पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एमबीए की पढ़ाई पूरी हो। साथ ही, न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है।

आयु सीमा
पद के लिए आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है।

आवेदक के पास जरूरी दस्तावेज
ग्रेजुएशन की मार्कशीट, उम्मीदवार का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),मूल निवास प्रमाण पत्र, वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो पर हस्ताक्षर (सिग्नेचर) सहित फोटो

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए फीस जमा करनी होगी।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (punjabandsindbank.co.in) पर जाएं।
• अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
• जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
• अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी