Section-Specific Split Button

MHA Recruitment: गृह मंत्रालय में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे होगा चयन

गृह मंत्रालय में निकली जॉब

नई दिल्ली: अगर आपने गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सपना संजोया है तो यह खबर आपके काम की है। गृह मंत्रालय ने निदेशक (Director) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 12 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MHA की आधिकारिक वेबसाइट (mha.gov.in) पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन ऑफ़लाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य है।

आवेदन तिथि

आवेदक 19 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

पदों की संख्या

इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों पर बहाली की जाएगी।

योग्यता

गृह मंत्रालय में निदेशक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आवश्यक शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजना होगा।

मंत्रालय ने फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी शुरुआती जानकारी दी गई है। विस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवारों को जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

इतना मिलेगा वेतन

गृह मंत्रालय में निदेशक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतनमान मिलेगा। इन पदों के लिए सैलरी रुपये 1,23,100 से लेकर रुपये 2,15,900 प्रतिमाह तक निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन ऑनलाइन नहीं होंगे। ऑफलाइन ही अप्लाई कर पाएंगे. कैसे आवेदन करना है इसके लिए आपको निर्धारित प्रारूप को फॉलो करना होगा। आवेदन फॉर्म भरकर मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ बताए गए एड्रेस पर भेजना है।

मंत्रालय की ओर से अभी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. इसमें सिर्फ आवेदन से रिलेटेड शुरुआती जानकारी दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आपको पूरा नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।

आवेदन की लास्ट डेट

समझ लें कि आपके पास 60 दिनों का समय है आवेदन करने के लिए. नियम के अनुसार नोटिस जारी होने वाली तारीख से लेकर 60 दिनों तक आवेदन करने की डेट होती है।

गृह मंत्रालय के निदेशक पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपके पास रिलेटेड फील्ड में जरूरी शैक्षणिक डिग्री और अनुभव होना चाहिए।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी