Section-Specific Split Button

बिहार में नेत्र सहायक के 220 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Ophthalmic Assistant (Img: Google)
नेत्र सहायक (Img: Google)

New Delhi: बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने नेत्र सहायक (Ophthalmic Assistant) के कुल 220 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नेत्र चिकित्सा सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाना है।

आवेदन की तिथि और प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक रखी गई है। उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है।

रिक्त पदों का वर्गानुसार वितरण

इस भर्ती में आरक्षण नीति के तहत विभिन्न वर्गों को शामिल किया गया है-

सामान्य वर्ग: 87 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 22 पद
अनुसूचित जाति (SC): 35 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 3 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 40 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 26 पद
महिला पिछड़ा वर्ग: 7 पद

यह आरक्षण बिहार सरकार की नीतियों के अनुसार लागू किया गया है।

जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता?

नेत्र सहायक के पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है-

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी और गणित विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
इसके अलावा, ऑप्टोमेट्री में दो साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
संबंधित फील्ड में कार्य अनुभव और कम्प्यूटर ज्ञान को प्राथमिकता दी जा सकती है।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
विभिन्न श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है-

सामान्य पुरुष: 37 वर्ष
ओबीसी, सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाएं: 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST): 42 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है-

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: 500 रुपये
SC/ST (बिहार निवासी), सभी वर्ग की महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार: 125 रुपये

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे। विषय होंगे-

  • सामान्य जागरूकता
  • रीजनिंग
  • संख्यात्मक योग्यता
  • तकनीकी योग्यता

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जिससे उम्मीदवारों को बिना डर के जवाब देने का मौका मिलेगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी