Section-Specific Split Button

IRCTC Vacancy 2025: 30,000 रुपये सैलरी के साथ वॉक-इन इंटरव्यू का मौका, जल्दी अप्लाई करें

IRCTC Recruitment 2025
IRCTC Recruitment 2025

New Delhi: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में कुल 64 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में बीएससी, बीबीए, एमबीए या इंडियन कुलिनरी इंस्टिट्यूट से कुलिनरी आर्ट्स की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा और आरक्षण

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तक होनी चाहिए (1 अक्टूबर 2025 को)। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

वेतन और भत्ते

IRCTC हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा 350 रुपये का दैनिक भत्ता, आउट-स्टेशन नाइट स्टे पर 240 रुपये, नेशनल हॉलीडे में 384 रुपये का भत्ता और 35 साल तक के उम्मीदवारों के लिए 1,400 रुपये तथा 36-50 साल तक के उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये मासिक मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

नियुक्ति स्थान और अवधि

चयनित उम्मीदवारों को तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में पोस्ट किया जाएगा, हालांकि जरूरत पड़ने पर पूरे भारत में भी नियुक्ति संभव है। नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर 2 साल के लिए होगी, जिसे 1 साल और बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों और फोटो के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।

वॉक-इन इंटरव्यू की तिथियां

1. 8 नवंबर– त्रिवेंद्रम, केरल
2. 12 नवंबर– कर्नाटक
3. 15 नवंबर– चेन्नई
4. 18 नवंबर– थुवाकुडी, तमिलनाडु

जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को समय पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है। उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्य और अनुभवी उम्मीदवार सीधे सरकारी नौकरी पाने का मौका पा सकते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी