Section-Specific Split Button

Rajasthan Police Result Out: 13–14 सितंबर को हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें अगला स्टेप और फिजिकल मानदंड

Rajasthan Police Result Out
Rajasthan पुलिस कॉन्स्टेबल Result 2025 जारी (सोर्स- गूगल)

Jaipur: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। विभाग ने 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिला-वार तैयार की गई मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर मौजूद हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अगला चरण शुरू

लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट (PET/PST) में शामिल होना होगा। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। हालांकि सटीक तारीख जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट को मिस न करें।

जिले के अनुसार मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड

जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 दी थी, वे नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपनी जिला-वार मेरिट लिस्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध Constable Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद जिले के अनुसार रिजल्ट लिंक का विकल्प दिखाई देगा।
4. जिस जिले से आपने आवेदन किया है, उस जिले के लिंक पर क्लिक करें।
5. पीडीएफ मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर खोजें।
6. सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

फिजिकल टेस्ट इस तरह होगा

फिजिकल टेस्ट राजस्थान पुलिस भर्ती का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। उम्मीदवारों को इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) दोनों में भाग लेना होता है। PST के दौरान शारीरिक मापन किया जाएगा, जबकि PET में उम्मीदवारों की दौड़ व अन्य शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने का सूचना पत्र (सोर्स- गूगल)

फिजिकल टेस्ट के लिए शारीरिक मानदंड (PST Requirements)

पुरुष उम्मीदवार
1. न्यूनतम लंबाई: 168 सेमी
2. सीना बिना फुलाए: 81 सेमी
3. सीना फुलाकर: 86 सेमी

सहरिया आदिम जनजाति (बारां जिला)
1. लंबाई: 160 सेमी
2. सीना बिना फुलाए: 74 सेमी
3. सीना फुलाकर: 79 सेमी

महिला उम्मीदवार
1. न्यूनतम लंबाई: 152 सेमी
2. न्यूनतम वजन: 47.5 किलोग्राम

सहरिया आदिम जनजाति (बारां जिला)
1. लंबाई: 145 सेमी
2. वजन: 45 किलोग्राम

इन शारीरिक मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है, तभी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल हो पाएंगे।

फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?

हालांकि विस्तृत PET पैटर्न आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही जारी किया जाएगा, लेकिन आमतौर पर इसमें दौड़, लाँग जंप, हाई जंप और शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन शामिल होता है। PET की सटीक दूरी और समय सीमा विभाग जल्द ही घोषित करेगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी