Section-Specific Split Button

Govt Jobs: लाखों में मिलेगी यहां सैलरी, 12वीं पास हैं तो जल्द करें अप्लाई

आज के समय में देश की ज्यादातर संख्या सरकारी नौकरी करने की चाहत रखती है। देश के युवा कम उम्र में ही सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। नौकरी के लिए तैयारी करने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है एक सही मौका। युवा डाइनामाइट लाया है सरकारी नौकरी से जुड़ी हर एक जानकारी..

नई दिल्लीः कई लोग लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि नौकरी के लिए सही समय और जानकारी का ध्यान रखें। यहां जानिए नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

पदः एकाउंटेंट, तक्नीशियन और ट्रेड अपरेंटिस के पद
पदों की संख्याः 500
आखिरी तारीखः 21 जून 2020
शैक्षिक योग्यताएं: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास के साथ आईटीआई डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में होना आवश्यक है। 
वेबसाइटः https://rectt.in/
 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 
पदः चीफ जनरल मैनेजर
पदों की संख्याः 1
आखिरी तारीखः 19 जून 2020
शैक्षिक योग्यताएं: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान की डिग्री होनी जरूरी है।
वेबसाइटः nhai.gov.in

Previous Post
Next Post

कैटेगरी