Section-Specific Split Button

Karnataka SSLC Result 2020: जानें कब जारी होंगे 10वीं क्लास के रिजल्ट, यहां पढ़ें डिटेल्स

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 2020 (sslc result 2020 karnataka) 10वीं क्लास का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। पढ़ें युवा डाइनामाइट विशेष..

नई दिल्लीः 27 मार्च से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होने वाली कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा कोरोना और लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद अब छात्रों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 2020 (sslc result 2020 karnataka) 10वीं क्लास का रिजल्ट इस हफ्ते जारी करने वाला है। छात्र karresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी