Sucess Tips: 12th पास करने के बाद नहीं पढ़ना चाहते बीए, बीएससी और बीकॉम तो करें B.Voc कोर्स, जानें खासियत

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

12th पास करने के बाद अगर आप बीए, बीएससी और बीकॉम नहीं करना चाहते तो बीवोक आपके लिए एक बेहतर ञप्शन हो सकता है। यहां जानें इस कोर्स के बारे में खास बातें..

नई दिल्लीः बीवोक यानी बैचलर ऑफ वोकेशन। इसकी डिग्री भी ठीक वैसे ही मान्य है जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम की होती है। इस कोर्स से आपको एक फायदा मिलता है कि ये आपको सीधे रोजगार से जोड़ता है।

बीए, बीएससी और बीकॉम की तरह बीवोक भी तीन साल का डिग्री कोर्स है। इविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) की ओर से फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (62 सीट), मीडिया स्टडीज (50 सीट) के साथ ही फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी (50 सीट) में बीवोक कोर्स संचालित किया जा रहा है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के साथ ही ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीवोक पाठ्यक्रम संचालित है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top