Section-Specific Split Button

Success Tips: एग्जाम की तैयारी हो गई है पूरी तो जरा ध्यान में रखें ये बातें

एग्जाम की तैयारी आपने चाहे अच्छे से की हो, पर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

नई दिल्लीः वैसे तो एडमिट कार्ड पर सेंटर की पूरी जानकारी है। लेकिन फिर भी पहले ही सेंटर को देख लें। परख लें कि घर और एग्जाम सेंटर की दूरी कितनी है।

कोशिश करें कि रात भर जाग कर न पढ़ें। सात से आठ घंटे की पूरी नींद लें। इसके अलावा रात को थोड़ा हल्का खाना खाएं।

एग्जाम के दौरान ऐसा न हो कि आप एक आंसर में उलझे रहें, इसलिए टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी