Section-Specific Split Button

UPPSC PCS Prelims Result 2020: पीसीएस और एसीएफ आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 और वन/ रेंज वन अधिकारी (ACF/ RFO) के सहायक संरक्षक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। यहां जानें कैसे कर सकते हैं अपना रिजल्ट चेक।

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा – 2020 के अंतर्गत पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए हैं।

इस परीक्षा में कुल 5393 लोग पास हुए हैं। इसके साथ ही 180 अभ्यर्थी ACF/RFO प्रीलिम्‍स परीक्षा में कंडीशनली क्‍वालिफाई हुए हैं। जिन लोगों ने इस बार परीक्षा दी है वो लोग ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी पीसीएस प्रिलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को हुई थी। इस परीक्षा में तीन लाख से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी