कई बार हम अपने कॉलेज , ब्रांच, कोर्स और स्ट्रीम को बदलना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको कुछ बातों के बारे में पता हो।
नई दिल्लीः पहले या दूसरे सेमेस्टर के बाद कॉलेज बदलना हो तो क्या करें? स्ट्रीम या ब्रांच कैसे बदलें? जानें इसके लिए जरूरी बातें।
- परिवार वालों-दोस्तों से पूछें और सलाह लें। अपने कोर्स टीचर से मदद लें और उन्हें बताएं कि आपके सामने किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं।
- जहां आप दाखिला लेना चाहता है, वहां कोई सीट रिक्त है या नहीं, यह भी देखना होता है।
- अगर ऐसा लग रहा है कि उस खास ब्रांच या कोर्स में करियर विकल्प बेहतर नजर नहीं आ रहे तो इंटरनेट सर्च करें, अगर कोई स्टूडेंट हो तो उससे बात करें या फिर किसी करियर सलाहकार से मिलें।