Section-Specific Split Button

NEET Counselling 2020: मॉप-अप राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

Students during B Com counselling at Law Auditorium in Panjab University in Chandigarh on Wednesday, July 01 2015. Express photo by Sumit Malhotra

मेडिकल काउंसिल कमेटी ने एमबीबीएस/बीडीएस-यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

नई दिल्लीः मेडिकल काउंसिल कमेटी ने 3675 सीटों के लिए मॉप-अप राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 15 और 16 दिसंबर को पूरी हो जाएगी।

नीट काउंसलिंग मॉप-अप (Mop-Up) के लिए रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2020 को शाम 3 बजे तक होंगे। फीस भुगजान और सीट च्वॉइस/लॉकिंग का विकल्प भी 11 से 14 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी