Home > एडमिशन > IP University में सीयूईटी स्कोर से शुरू होने वाला है एडमिशन, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

IP University में सीयूईटी स्कोर से शुरू होने वाला है एडमिशन, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी के बाद गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह प्रक्रिया सीईटी और एनएलटी मेरिट समाप्त होने के बाद शुरू हुई है।

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी के बाद गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सीयूईटी (cuet) यूजी स्कोर के माध्यम से इस यूनिवर्सिटी के 19 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश 9 अगस्त से शुरू होगी। यह प्रक्रिया सीईटी और एनएलटी मेरिट समाप्त होने के बाद शुरू हुई है।

IP University में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आईपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट pu.admissions.nic.in और ipu.ac.in पर जाकर किया जा सकेगा। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये है। वहीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।

इन कोर्स में होगा एडमिशन
आईपी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर एमपीटी, एमए (एमसी), एमए (अंग्रेजी), एमएससी (योग), एमएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी), एमए (अर्थशास्त्र), एमएससी, एमएड, एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार), एमएससी (औषधीय रसायन विज्ञान और औषधि डिजाइन), एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान), एमएससी (जैव सूचना विज्ञान), एमडिजाइन, एमसीए या एमसीए (सॉफ्टवेयर एंटरप्राइजेज), बीएड और बीएड (विशेष शिक्षा) जैसे कोर्स में एडमिशन होंगे।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: