लखनऊ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में मेरिट के आधार पर दाखिला, जल्द करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में दाखिले के लिए काफी सीटें खाली हैं। कॉलेज अब अपने स्तर से मेरिट के आधार पर दाखिला लेकर सीटें भर रहे हैं।

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में दाखिले के लिए सीटें खाली हैं। इसके मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को राहत दी है। कॉलेज अब अपने स्तर से मेरिट के आधार पर दाखिला लेकर सीटें भर सकेंगे। यह छूट केवल इसी सत्र के लिये है।

कॉलेजों की काउंसलिंग
लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि एलयू ने प्रवेश परीक्षा करवाकर कॉलेजों की काउंसलिंग करवाई थी, लेकिन काफी कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। इसी के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। कॉलेज एडमिशन लेकर एलयू को उसका ब्योरा देंगे।

कॉलेजों को बड़ी राहत
जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी इन्हीं तीन कोर्सों में कॉलेजों की सीटें खाली थीं। इसके बाद भी एलयू की ओर से कॉलेजों को अपने स्तर से दाखिले की छूट दी गई थी, लेकिन कॉलेजों के लिए यह शर्त रखी गई थी कि जिन अभ्यर्थियों ने एलयू की प्रवेश परीक्षा में आवेदन किया था, उन्हीं छात्रों को कॉलेज दाखिला दे सकेंगे। वहीं इस बार कॉलेज अपने स्तर से मेरिट के आधार पर दाखिला ले सकेंगे। इससे सीटें भरने की उम्मीद है। इसके अलावा छात्र अधिक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। साथ ही संस्थान विजिट कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top