UP के इन दो कॉलेजों में एडमिशन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूपी के दो बड़े कॉलेजों एकेटीयू और बीबीएयू में यूजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

UP Universities Admission: एकेटीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसलिंग के लिये सोमवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। वीसी जेपी पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण 12 अगस्त तक करा सकते हैं। वहीं बीटेक एग्रीकल्चर, बैचलर ऑफ डिजाइन, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीबीए, बीसीए, बीएचएमसीटी, बीफैड, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, सैकेंड ईयर बीटेक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

बीबीएयू में यूजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बीबीएयू में यूजी के सभी विषयों में प्रवेश के लिए 17 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिये समान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अन्तर्गत आने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये जमा करनी होगी। बीबीएयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि लेट फीस के साथ 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं लेट फीस के रूप में 500 देने होंगे।

इसके अलावा बीबीएयू में पीजी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सभी कोर्सों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्पोर्ट्स कोटे वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल एंड स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट 16 अगस्त को होगा। अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स ग्राउंड में रिपोर्ट करना होगा। साथ सभी दस्तावेज भी ले जाने होंगे। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top