नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने हिन्दी या अंग्रेज़ी माध्यम के ज़रिए उर्दू में डिस्टेंस कोर्स शुरू किया है। ये कोर्स उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो उर्दू सिखने में दिलचस्पी रखते हैं। जानें एडमिशन के तारिख और तरीका।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने डिस्टेंस से उर्दू विषय में एडमिशन की शुरुआत की है। जो लोग डिस्टेंस से उर्दू सिखना चाहते हैं उन लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। इस विषय में प्रवेश पूरे साल में किसी भी समय लिया जा सकता है।
भारत में इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए और विदेशीं स्टूडेंट्स के लिए 20 अमेरिकी डालर और अन्य देशों के लिए 50 अमेरिकी डालर होगी। एडमिशन फार्म और प्रॉस्पेक्टस उूर्द पत्राचार पाठ्यक्रम के आनरेरी डायरेक्टर कार्यालय, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली-110025 से ले सकते हैं।
चाहें तो ये एडमिशन फार्म जामिया की वेबसाइट http://jmi.ac.in/upload/centres/cdol/uccform.pdf से भी डाउनलोड किया जा सकता है।