लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई और रिजल्ट पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे में कई यूनिवर्सिटीज ने लॉकडाउन के दौरान एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवा डाइनामाइट पर जानिए किन-किन कोर्सेज में आप इस वक्त एडमिशन ले सकते हैं..
नई दिल्लीः अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान किसी कोर्स में एडमिशन लेने में रूचि रखते हैं, तो यहां जाने हर एक डिटेल। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU), जिसने MTech, PhD, BTech, BBA, MSc, MTech, MDes और MBA सहित कई कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
MSc, BTech और PhD के लिए आवेदन फॉर्म 22 मई, 12 जून और 8 मई को dtu.ac.in पर जारी किए जाएंगे। अगर आप BBA करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके 12वीं के मार्क्स देखे जाएंगे। 12 में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों के अंकों की योग्यता के आधार पर ए़डमिशन मिलेगा। किसी भी कोर्स की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in देख लें।