Section-Specific Split Button

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय में 7 और 8 दिसंबर को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गये हैं। प्रवेश समन्वयक अनित्य गौरव ने बताया कि प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपने लॉग इन आईडी का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकेंगे।

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय में 7 और 8 दिसंबर को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गये हैं। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान प्रवेश समन्वयक अनित्य गौरव ने बताया कि प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपने लॉग इन आईडी का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकेंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ, एजुकेशन और वेस्टर्न हिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं परीक्षा 15 दिसंबर को होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रणाली के 40 सवाल होंगे। फिर परीक्षा की मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

टैबलेट के लिए 10 तक होगी केवाईसी
लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 10 दिसंबर तक केवाईसी कराना होगा। केवाईसी के लिए विद्यार्थियों को डिजीशक्ति पोर्टल पर जाना होगा। केवाईसी अपडेट करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी