Agniveer Bharti: भारतीय सेना में अग्रिवीर बनने का मौका, फटाफट भरें फॉर्म

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: भारतीय सेना में भविष्य देखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन आर्मी ने अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि

इच्छुक आवेदक 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद, कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, एससी, एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये देनी होगी। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

इन पदों पर होगी भर्तियां

जारी सूचना के अनुसार, इंडियन आर्मी इस वैकेंसी के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल अग्निवीर ट्रेड्समैन और सैनिक तकनीकी नर्सिंग समेत अन्य पदों पर भर्तियां करेगा। 

शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा, वे उम्मीदवार, जिन्हें लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर भर्ती करने के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में पास होना जरूरी है। वहीं, अन्य पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी। 

ऐसे करें अप्लाई
1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2: नीचे स्क्रॉल करें और ‘अग्निवीर अप्लाई/लॉगिन’ लिंक पर क्लिक करें।
3: नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें, जबकि पहले से रजिस्टर लोग अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
4: जरूरी डिटेल्स भरकर फीस जमा करके सबमिट करें।
5: फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top