Home > जॉब्स > Agniveer Recruitment: अग्निवीरों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Agniveer Recruitment: अग्निवीरों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: भारतीय वायु सीमा में जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर स्कीम के तहत पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ध्यान रखें कि अभ्यर्थी का अनमैरिड होना आवश्यक है।
आवेदन की तिथि – 20 अगस्त से जारी
आवेदन की अंतिम तारीख – 29 अगस्त 2024
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन या इसके समक्षक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट(Mandatory Medical Standards)
हाईट (Height)- कम से कम 152 सेमी
चेस्ट (Chest)- कम से कम 5 सेमी
वजन(Weight)- हाईट और उम्र के अनुपात में होना चाहिए
कैंडिडेट physically और mentally फिट होना चाहिए. इसके साथ ही दुनिया के किसी भी हिस्से में, किसी भी क्लाइमेट में ड्यूटी करने के लिए फिट होना चाहिए
दौड़- 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर
पुश-अप्स- 1 मिनट में 10 पुश-अप्स
सिट-अप्स-1 मिनट में 10 सिट-अप्स
उठक-बैठक-1 मिनट में 20 उठक-बैठक

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्ट्रीम स्टेबिलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आदर पर किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Application Forms”, under “Agniveervayu Non-Combatants” में जाएं और यहां से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें या आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अटैच करके इसको निर्धारित पते पर साधारण डाक/ ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भेज दें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: