Home > Uncategorized > AICTE Scholarship Yojana: एआईसीटीई ने 400 छात्रों के लिए निकाली स्कॉलरशिप योजना, 5 वर्ष तक मिलेंगे 42 हजार प्रतिमाह, जानिए कैसे करें आवेदन

AICTE Scholarship Yojana: एआईसीटीई ने 400 छात्रों के लिए निकाली स्कॉलरशिप योजना, 5 वर्ष तक मिलेंगे 42 हजार प्रतिमाह, जानिए कैसे करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

जेआरएफ और एसआरएफ के उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एआईसीटीई डॉक्टरल फेलोशिप (ADF) योजना को लांच किया है। इसका उद्देश्य अप्रूव्ड संस्थानों में सहायक ईकोसिस्टम विकसित करके रिसर्च और इनोवेशन की संस्कृति व ज्ञान को बढ़ावा देना है।
AICTE के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम ने बताया कि इस योजना के माध्यम से तकनीकी संस्थानों और उद्योग जगत के बीच सहयोगात्मक, उच्च गुणवत्ता वाले और सहकर्मी समीक्षित अनुसंधान को वित्तीय मदद करके और बढ़ावा देकर स्टार्ट-अप की संभावना को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा जगत को लाभ पहुंचाने के लिए शोधार्थियों (Researchers) को उनकी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आयु सीमा
दोनों श्रेणी के आवेदकों की आयु सीमा 30 वर्ष से कम रखी गई है। सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) को 37,000 और सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) को 42,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। जेआरएफ को उनके एडीएफ की शुरुआत से दो साल पूरे करने के बाद एसआरएफ में अपग्रेड किया जा सकता है। गौरतलब है कि फेलोशिप की अवधि अधिकतम पांच वर्ष है।

कौन कर सकता है आवेदन
इसके लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जो इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, डिजाइन, प्लानिंग, अप्लाइड आर्ट्स, क्राफ्ट्स एंड डिजाइन या कंप्यूटर ऐप्लीकेशन जैसे विभागों में पीएचडी का छात्र हो। ये सभी कार्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर एआईसीटीई अप्रूव्ड होने चाहिए

इन विषयों में कर सकते हैं शोध
यह योजना इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, डिजाइन, प्लानिंग, अप्लाइड आर्ट्स, क्राफ्ट्स एंड डिजाइन, अप्लाइड साइंस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के कई व्यापक शोध क्षेत्रों के लिए है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: