नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, नई दिल्ली (AIMS) ने नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए)के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2025 तक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
एम्स दिल्ली की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन तिथि
ऑनाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 मार्च, 2025 है तथा आवेदन शुरू करने की आखिरी तारीख- 10 अप्रैल, 2025 है।
ऐसे होगा चयन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत, सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित/सीबीटी परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद, अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की पात्रता की जांच होगी। अंत में यानी कि तीसरे चरण में साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं।
2. यहां, रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
3. ग्रुप ए रिक्रूटमेंट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
5. फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें