Section-Specific Split Button

DU Colleges Reopen: दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज इस दिन खुलेंगे, जानिए कितनी प्रतिशत होगी स्टाफ स्ट्रेंथ

दिल्ली विश्वविद्यालय और इसके सभी कॉलेज को खोलने की तारीख आ गई है। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों/सेक्शन इंचार्ज/ यूनिट हेड को आदेश जारी किया है।

नई दिल्लीः कोरोना काल में बंद हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी भी अब लंबे समय के बाद खुलने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों/सेक्शन इंचार्ज/ यूनिट हेड को आदेश जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय व इसके सभी कॉलेज एक फरवरी से नियमित रूप से 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे। डीयू ने कहा है कि यह कॉलेज हेड, सेक्शन हेड/यूनिट हेड की जिम्मेदारी होगी कि वह इस प्रकार से स्टाफ के आने और जाने का समय निर्धारित करें जिससे कि प्रवेश व निकास द्वार पर अनावश्वक भीड़ न हो।

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्टाफ को अलग-अलग टाइमिंग पर बुलाया जा सकता है। जैसे 9 बजे से 5:30 तक की एक शिफ्ट और दूसरी शिफ्ट 9:30 से 06:00 बजे तक रखी जा सकती है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी