Section-Specific Split Button

कानपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।

कानपुर: जिले में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है। अब छात्र 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं और पीएचडी में दाखिला पा सकते हैं।

कानपुर विश्वविद्यालय ने कुल 555 पीएचडी सीटों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए देशभर से छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए पहले अंतिम तिथि 19 सितंबर थी। बाद में छात्रों की बढ़ती रुचि को देखते हुए दाखिले की तारीख बढ़ाकर 25 सितंबर तक कर दी गई। अब देश भर के इच्छुक छात्र 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालयों में 50 विषयों के लिए 555 पीएचडी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 168 सीटें और इससे जुड़े महाविद्यालयों में 387 सीटों पर दाखिला होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी