नोएडा में आरटीई एडमिशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। पहले चरण की प्रक्रिया एक दिसंबर यानी आज से शुरू हो गई है। चयन प्रकिया के दौरान अभिभावकों की समस्या को सुनने के लिए ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं।
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में आरटीई एडमिशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। पहले चरण की प्रक्रिया एक दिसंबर यानी आज से शुरू हो गई है। चार चरणों में होने वाली चयन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। चयन प्रकिया के दौरान अभिभावकों की समस्या को सुनने के लिए ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिले के लगभग 1037 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 16 हजार से अधिक सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। वहीं पात्र बच्चों के अभिभावक नियम औक शर्त देख ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चार चरणों में होने वाली आरटीई एडमिशन प्रक्रिया चार महीने में ही पूरी होगी। वहीं एक चरण के लिए एक महीना निर्धारित कर दिया गया है। हर महीने आवेदन, सत्यापन, लॉटरी और ऑफर लेटर के लिए एक ही तारीख तय की गई है।
कैसे चलेगी प्रक्रिया
पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया एक से 19 दिसंबर तक रहेगी। फिर 24 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 दिसंबर को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरा चरण 1 से 19 जनवरी तक चलेगा। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 जनवरी को प्रवेश दिया जाएगा। तीसरा चरण एक फरवरी से 19 फरवरी के बीच रहेगा। इसमें लॉटरी 24 फरवरी और 27 फरवरी को प्रवेश दिया जाएगा। चौथा चरण एक से 19 मार्च को होगा। इसमें 24 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 मार्च को प्रवेश दिया जाएगा।
आरटीई के तहत एडमिशन न मिलने और आवेदन करने में आ रही समस्याओं के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने हर ब्लॉक में दो सदस्यों को जिम्मेदारी दी है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क भी बने हैं। बिसरख ब्लॉक पर राकेश कुमार और अजीत को जिम्मेदारी दी गई है। यहां के लिए टोल फ्री नंबर 8700125169 और 9690624676 है।
दादरी ब्लॉक में गुल मोहम्मद और प्रशांत को नोडल अधिकारी बनाया है। इनका नंबर 9354815449 है। जेवर ब्लॉक में अनुज और क्षेत्रपाल को नियुक्त किया है। इनका नंबर 9540338191 है। दनकौर ब्लॉक में विवेक कुमार और पंकज हैं, जिनका नंबर 9557969749 है।