जेएनयू में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉक्टरेट के प्रोग्राम में दाखिला NET, JRF और GATE के माध्यम से दिया जाएगा। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर है।

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास मास्टर डिग्री के साथ-साथ NET/JRF/GATE स्कोर होना चाहिए। कोई एक योग्यता जैसे मास्टर डिग्री और NET/JRF/GATE स्कोर होने पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। JRF के माध्यम से उम्मीदवारों को JRF श्रेणी के तहत अलग से आवेदन करने का ऑप्शन दिया जाएगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन करने के लिए PhD कोर्सेज के लिए 325 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं इंजीनियरिंग में PhD के लिए 20545 रुपये का भुगतान करना होगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top