अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जानें किस विभाग में किस पद पर निकली है भर्ती। पढ़िये युवा डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में शासन ने सरकारी नौकरी का पिटारा खोल दिया है। शासन ने पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवार 14 अगस्त तक फॉर्म भरकर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद विभाग द्वारा सितंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के बाद चयनित लोगों को नौकरी मिलेगी।
युवा डाइनामाइट के अनुसार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ( एमपीईएसबी ) ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (पीएनएसटी)- 2024 और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी चयन परीक्षा (जीएनएमटीएसटी) 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 31 जुलाई से 14 अगस्त तक खुली रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा 4 सितंबर और 5 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक।