नई दिल्ली: असम लोक सेवा आयोग (APS ) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
आयोग द्वारा 36 रिक्तियों को भरना है। जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (अंग्रेजी) के लिए 26 रिक्तियां और स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (भाषा) के लिए 10 रिक्तियां भरी जानी है।
आवेदन की तिथि
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर है।
शैक्षिक योग्यता
असम लोक सेवा आयोग के स्टेनोग्राफर ग्रेड II के उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आशुलिपि में दक्षता होना आवश्यक है।
आयु
वहीं उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाएं।
- नवीनतम भर्ती विज्ञापन टैब पर जाएं।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II अधिसूचना लिंक के अंतर्गत यहां आवेदन करें पर क्लिक करें।
- अपना विवरण भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन को सुरक्षित रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।