नई दिल्ली: असम राइफल्स में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशी की खबर है। असम राइफल्स की ओर से टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे में जो भी युवा इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे जल्द से जल्द Assam Rifles की ऑफिशियल वेबसाइट (assamrifles.gov.in) पर जाकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन तिथि
असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 निर्धारित है।
आयु सीमा
असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23/ 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ 10th, 12वीं के साथ ITI- डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन
असम राइफल्स रैली भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।