एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स अगले साल से होगा शुरू

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स अगले साल से शुरू होगा। इस साल एडमिशन के लिए कॉलेज में छात्र पहुंचे ही नहीं।

लखनऊ: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में बीटेक कोर्स अब अगले साल शुरू होगा। पढ़ाई इसी बार से शुरू होनी थी। इसके लिये एडमिशन भी ओपन हुए, लेकिन दाखिले के लिए छात्र नहीं मिले। स्टूडेंट्स की संख्या कम देखते हुए एकेटीयू ने अब अगले साल से कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है।

4 विषयों में शुरू होगा बीटेक
एकेटीयू के वीसी जेपी पांडेय ने कहा कि कंप्यूटर साइंस, मशीन लर्निंग, एआई और वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (VLSI) में बीटेक की अनुमति मिली है। एकेटीयू AI में बीटेक कोर्स शुरू करने वाले भारत के गिने-चुने संस्थानों में से एक है।

वीसी जेपी ने कहा कि भविष्य में एआई का काफी स्कोप है। लैब (Lab) का निर्माण चल रहा है। इसे देखते हुए ही अगले साल से दाखिले लेकर कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है। चार विषयों में कुल 180 सीटों की मान्यता मिली है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top