BHU ने जूनियर क्लर्क के पद जारी की भर्ती, इस तारीख तक ओपन रहेगी आवेदन विंडो, पढ़ें बाकि डिटेल्स

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्लीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया एक दिन पहले ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीएचयू ने जूनियर क्लर्क के पद पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो चुकी है। इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट बीएचयू ने 17 अप्रैल तक जारी की है। बीएचयू  ने इस पोस्ट में भर्ती के लिए 199 पद जारी किए हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री और कम से कम 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

आयु सीमा 
भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

सैलरी स्ट्रक्चर
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे 19,900 – 63,200 रुपए के बीच में सैलरी दी जाएगी। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवार को 500 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं को कोई फीस जमा करने की जरूरत नहीं है। 

ऐसे करें आवेदन 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं और जॉब वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद टीचिंग वाले ऑप्शन को टैब करें और फॉर्म भरें। फिर आवेदन फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। 

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top