लॉकडान के कारण सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं लटकी हुई हैं तो कुछ बोर्डों की अभी तक उत्तर पुस्तिकांए भी नहीं जांची जा सकी हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर सकती है। पढ़ें युवा डाइनामाइट विशेष..
पटनाः जहां एक तरफ लॉकडाउन के कारण कई लोगों के रिजल्ट और एग्जाम लटकें हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।
इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक तीन मई के बाद यदि लॉकडाउन का समय और नहीं बढ़ाया जाता तो बोर्ड तीन कई के बाद किसी भी दिन मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। यानी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड 10वीं के नजीते जार कर दिए जाएंगे।