Bihar Government Job: स्वास्थ्य विभाग में 13000 और पदों पर भर्ती, दिवाली तक मिलेगी खुशखबरी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

बिहार के बेरोजगार युवा-युवतियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी 13 हजार पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं।

पटना: स्वास्थ्य विभाग के रिक्त 45 हजार पदों के अतिरिक्त सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी 13 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगी। जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। जून महीने में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के स्तर पर हुई समीक्षा और उनके दिए निर्देश के आलोक में विभाग ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। संभावना जताई गई है कि अगले महीने तक रिक्तियों का आकलन कर बहाली संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के अनुकूल सेवा देने योग्य बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में विभाग में रिक्त पद पर बहाली भी शामिल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त 13 हजार से अधिक पदों पर अक्टूबर-नवंबर तक मिशन मोड में नियुक्तियों की कवायद शुरू की गई है।

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

एनएचएम के तहत जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं उनमें आयुष डाक्टर, मेडिकल अफसर, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब तकनीशियन, आप्थोलमिक सहायक, लाजिस्टिक मैनेजर, ब्लाक एकाउंटेट और प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक के पद हैं।

सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर और गुणात्मक एवं विशिष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर तक ज्यादातर रिक्त पदों पर अक्टूबर-नवंबर 2024 तक नियुक्ति की तैयारी है। विभाग के अनुसार जिन रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं वे पद निम्नवत है।

रिक्त पद

आयुष डाक्टर के 2724, सीएचओ 4500 पद, मेडिकल अफसर के 757, स्टाफ नर्स 25 सौ, एएनएम 1229, लैब टेक्नीशियन 982, लाजिस्टिक मैनेजर 38, आप्थालमिक सहायक 220, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक 97, ब्लाक एकाउटेंट 38, प्रखंड अनुश्रवण सहायक 128 व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक 54 पद हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top