नई दिल्ली: बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट (csbc.bihar.govt.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती में कुल 19,838 सिपाही के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन तिथि
आवेदक 18 मार्च से 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यताएं भी इस पद के लिए लागू होंगी।
आयु सीमा और छूट का प्रावधान
उम्मीदवारों की उम्र की गणना मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष प्रमाण-पत्र में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी। सामान्य वर्ग (गैर-आरक्षित) के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। वहीं, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) को 2 साल की छूट मिलती है, जिससे उनकी अधिकतम आयु 27 वर्ष हो जाती है।
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) को 3 साल की छूट दी गई है, यानी उनकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग (पुरुष एवं महिला) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलती है, जिससे उनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष हो जाती है। इसके अलावा, सभी आरक्षित वर्ग के गृहरक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो यह 100 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर पर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन देख सकते हैं।
कैसे होगा सिलेक्शन
बिहार सिपाही पद पर भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
1. उम्मीदवारों को बिहार पुलिस कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कांस्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अभ्यर्थियों को सभी जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
4. अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।