नई दिल्ली: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। राइट्स की ओर से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा एवं ट्रेनी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
उम्मीदवार 25 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से राइट्स की ओर से कुल 223 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयु सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आयु की गणना 6 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसलिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र/ ट्रेड में आईआईटी/ डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती में चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जायेगा।
इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।