Section-Specific Split Button

राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्तियां: कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें वैकेंसी की फुल डिटेल्स

RPSC Recruitment
RPSC Recruitment

Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेशभर के स्कूलों में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 3225 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 अगस्त 2025 से होगी और उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की समझ होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
मिली जानकारी के अनुसार आयु सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

चयन प्रक्रिया और सैलरी
चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-12 के अनुसार ₹44,300 से ₹1,40,100 प्रतिमाह तक का वेतनमान दिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न- पहला पेपर
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले पेपर में राजस्थान और भारत का इतिहास (विशेष रूप से राजस्थान), करंट अफेयर्स, मेंटल एबिलिटी टेस्ट, जनरल साइंस, भारतीय राजनीति और राजस्थान का भूगोल तथा एजुकेशनल मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होंगे। इस पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 150 अंक निर्धारित हैं और परीक्षा की समयावधि डेढ़ घंटे होगी।

दूसरा पेपर
दूसरे पेपर में सीनियर सेकंडरी, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के विषयों का ज्ञान, एजुकेशनल पेडागॉजी, टीचिंग लर्निंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में 150 प्रश्न होंगे और कुल 300 अंक निर्धारित हैं, जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

कैसे करें आवेदन प्रक्रिया ?
1. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले RPSC की वेबसाइट [rpsc.rajasthan.gov.in](https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा।
2. इसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. फिर ‘New Registration’ करके लॉगिन करें, आवेदन फॉर्म भरें।
4. इन सब के बाद शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी