Section-Specific Split Button

Admission Alert: जानिए कब से शुरू होंगे मध्य प्रदेश के कॉलेज में रजिस्ट्रशन, गाइडलाइंस जारी

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन को लेकर गाइडलाइंस और डेट जारी कर दी गई है। जानिए कब से होंगे एडमिशन। भोपालः मध्य प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है। इसका मतलब है 1 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा। 10 सितंबर को लिस्ट आएगी। कोविड -19 संकट के कारण, पिछले साल से प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है. पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी और इस साल 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए डीएचई ने कॉलेजों में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया है। वेरिफिकेशन सरकारी कॉलेजों में स्थापित एक हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

CLAT Admit Card 2021: क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा आयोजित किये जाने वाले कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है। जानिए उम्मीदवार कहां से डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड। नई दिल्लीः क्लैट के लिए एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये गये हैं। उम्मीदवार सीएलएलयू के क्लैट परीक्षा पोर्ट्ल, consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से क्लैट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाने हैं। सीएनएलयू ने क्लैट एडमिट कार्ड 2021 में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या की स्थिति में स्टूडेंट्स मदद के लिए फोन नंबर 080-47162020 पर फोन कर सकता है या फिर ऑफिशियल ईमेल आईडी – clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई को किया जा रहा है। लॉ के यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज़ के लिए यह परीक्षा 23 जुलाई 2021 को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आपके एग्जाम सेंटर, सब्जेक्ट कोड की जानकारी के साथ-साथ कोविड-19 के दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगे।

NEET UG 2021 Exam Date: जानिए कब से होंगे नीट के एग्जाम, आवेदन आज से शुरू

नीट (यूजी) 2021 परीक्षा देश भर में जल्द ही आयोजित होगी। एनटीए ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नई दिल्लीः मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 12 सितंबर को होगा। इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिय शुरू होगी। सोमवार को इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर दी है। इसके लिए छात्र 13 जुलाई की शाम 5 बजे से Ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछली परीक्षा के 3862 केंद्रों के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

JEE Main Admit Card 2021: जानिए कब जारी होंगे अप्रैल सत्र के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड। नई दिल्लीः जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। बी.टेक, बी.ई., बी. आर्क कोर्स के लिए परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेइई मेन का अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया गया था। एनटीए परीक्षा के मई सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।

ICAI CA 2021: CA Foundation 2021 एग्‍जाम हुए स्थगित, जानें न्यू डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कोरोना संक्रमण के चलते सीए फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नई दिल्लीः कोरोना के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA Foundation 2021 एग्‍जाम को स्थगित कर दिया है। परीक्षा पहले 24 जून से शुरू होने वाली थी जिसे अब 24 जुलाई से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र icai.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित करने के लिए छात्र पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे। इसको लेकर वे सोशल मीडिया पर एक अभियान भी चला रहे थे। ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन अब यह परीक्षा 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

NEST 2021 Postponed: जून में प्रस्तावित परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, नेस्ट 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना काल के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। नई दिल्लीः नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट NEST 2021 को कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर नोटिस जारी किया गया है। एनईएसटी ने अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तारीख को भी 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नेस्ट की आधिकारिक साइट Nestexam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्‍जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए।

NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से आयोजित होने वाली नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी नई दिल्लीः नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरु हो चुके हैं। जो लोग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वो यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी। उम्मीदवार 15 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें की परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होगी। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक घोषित होंगे। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोविजलन या स्थायी MBBS डिग्री का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

UP Board exam 2021: यूपी बोर्ड ने जारी की सभी जिलों में परीक्षा केन्द्रों की सूची, यहां जानें पूरी डिटेल

यूपी बोर्ड ने सोमवार को सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। यहां जानें पूरी डिटेल लखनऊः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिलों में बने केंद्रों की सूची रविवार देर रात तक अपलोड होती रही। यूपी बोर्ड ने सोमवार को सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। बोर्ड ने रविवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर इस सूची को अपलोड कर दिया है। प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कौशाम्बी व फतेहपुर समेत 31 जिलो की सूची जारी नहीं हो सकी थी जिसे जारी कर दिया गया। यदि किसी भी जिले में किसी संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रबंधन या प्रधानाचार्य को अभी भी कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति 18 फरवरी तक बोर्ड की ई मेल आईडी upmspexamcentre@gmail.com पर लिखकर भेज सकता है।

GPAT 2021: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानें कैसे करना है डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने GPAT 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इस लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नई दिल्लीः एनटीए ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2021 परीक्षा के एडमीट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो लोग ये परीक्षा देने वाले हैं वो लोग वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए जीपैट 2021 का आयोजन एक कम्पयूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में 27 फरवरी को करेगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले लोगों का कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट फार्मेसी कोर्स (MPharma) में प्रवेश होगा। GPAT 2021 परीक्षा तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी सहित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।

CLAT Exam Date: इस दिन है क्लैट की परीक्षा, देखें शेड्यूल

कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीख बदल दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के कारण क्लैट 2021 की तारीख बदली जा रही है। देखें पूरा शेड्यूल नई दिल्लीः कंसॉर्टियम ऑफ एनएलयू ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 की तारीख बदल दी है। पहले ये एग्जाम 9 मई को होने वाली थी, पर सीबीएसई बोर्ड के कारण परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब क्लैट 2021 का आयोजन 13 जून 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार 31 मार्च 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्लैट की वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए पूरी करनी है। क्लैट की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, लीगल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रीजनिंग व क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग भी होती है।