UP NMMS Scholarship 2025: उत्तर प्रदेश एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 5 सितंबर तक आवेदन का मौका, जल्द करें अप्लाई

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 (UP NMMS Scholarship 2025) में भाग लेने की सोच रहे छात्र इसमें शामिल होने के लिए 5 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। नई दिल्ली: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2025-26 (UP NMMS Scholarship 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी छात्र कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है वे इस परीक्षा के लिए तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.entdata.co.in पर जाकर किया जा सकता है। फॉर्म भरने से अभ्यर्थी अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें। पात्रता एवं मापदंड • छात्र ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में 7वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।• छात्र-छात्राओं को इस समय (सत्र 2024-25) राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।• जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।• आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पिता की वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन कैसे करें एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाना है और यहां क्लिक बटन पर क्लिक करना है। अब आपको नए पेज पर स्टेप 1 में REGISTRATION और स्टेप 2 में DOWLOAD School Certificate पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है। स्टेप 3 में आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। स्टेप 4 में आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना है। अंत में स्टेप 5 में आपको पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है।आवेदन करते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्रों द्वारा उसमें 6 से लेकर 8 सितंबर 2024 तक संशोधन किया जा सकेगा। 6 सितंबर को करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी।
डीयू एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे आज होंगे जारी

डीयू एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे आज शाम 5 बजे तक जारी होंगे। पढ़िये युवा डाइनामाइट की ये खबर। नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के दूसरे राउंड के लिए 6100 खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट आज 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक आएगा। दूसरे राउंड में सीट पाने वाले छात्रों को 27 अगस्त तक अपने अलॉटमेंट की पुष्टि करनी होगी और संबंधित कॉलेजों को 29 अगस्त तक एडमिशन स्वीकार करेंगे। छात्रों को 30 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। कैसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्टइसके लिये सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा। फिर होम पेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक कर जरूरी डिटेल्स भरना होगा। लॉगिन करने के बाद सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं।
Gwalior: जीवाजी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना आसान, फॉर्म भरने की डेट बढ़ी

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिये फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स सीधे ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरकर दाखिला ले सकेंगे। ग्वालियर: मध्यप्रदेश स्थित ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी और अंचल की अन्य कॉलेजों ने एडमिशन देने के लिये फॉर्म भरने की डेट को बढ़ा दी है। छात्र अब 30 और 31 अगस्त तक अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। कॉलेजों के कोर्सों की खाली सीटों पर स्टूडेंट्स सीधे ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरकर दाखिला ले सकेंगे। दरअसल, कॉलेजों में कुछ कोर्सों के लिये अभी भी सीटें खाली हैं। इसके लिये छात्र फॉर्म भरकर स्टूडेंट्स दाखिल ले सकेंगे। छात्रों को इसके लिये कॉलेज में जाकर खाली सीट पर एडमिशन के लिये सीधे फॉर्म भरना होगा। दाखिला पाने का आखिरी अवसरजीवाजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिये आखिरी तारीख 30 अगस्त है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने अंचल के अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिये 31 अगस्त तक की तारीख तय की है। छात्रों के पास अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला पाने के लिए ये आखिरी अवसर माना जा रहा है। जेयू में 800 सीटें खालीएनसीटीई कोर्स में बीएड और एमएड शामिल हैं, जिनकी मेरिट सूची 24 अगस्त को जारी हो होगी। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलने वाली है। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उनको 29 अगस्त को सीट दे दी जायेगी। एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर छात्रों को अपनी सीट पक्की करने की लिये 31 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद 1 सितंबर को छात्रों को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स कॉलेज में जमा करवाने होंगे। जेयू में 800 सीटें अभी खाली है। इसमें बीए एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम एलएलबी और बीबीए के अलावा अन्य कोर्सों में सीटें खाली हैं।
Delhi University: जानिए डीयू में कब शुरू होगी दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया

डीयू में एडमिशन प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक यहां 46 हजार कैंडिडेट्स का प्रवेश फाइनल हो गया है। जानिये अब डीयू में दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी। नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (Under Graduate Courses) में दाखिले की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। विश्वविद्यालय (University) ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए लिस्ट जारी कर दी थी। अब तक 46 हजार कैंडिडेट्स का प्रवेश फाइनल हो गया है। डीयू यूजी दाखिले के पहले राउंड के तहत 27613 कैंडिडेट्स ने अपग्रेड का विकल्प चुना है। वहीं 11244 छात्रों ने ‘फ्रिज’ का विकल्प चुना है। फ्रिज का मतलब है कि जो कोर्स और कॉलेज का कॉबिनेशन दिया गया है, उस पर विचार किया जाना बाकी है और अंतिम फैसला इसके बाद ही होगा। आज 21 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगीदिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा दिये गये सीट्स को 83678 छात्रों ने स्वीकार कर लिया है, जिसका मतलब है कि जो सीट्स इन्हें दी गई, उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है। पहले राउंड में यूनिवर्सिटी ने 19,378 कैंडिडेट्स को सीट्स ऑफर की थी। इनमें से 46, 171 छात्रों ने एडमिशन पर अपनी मुहर लगा दी और फीस भी जमा कर दी है। आज यानी 21 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है। कब खुलेगा कोर्स कांबिनेशन का प्रिफरेंस चेंज करने का विकल्पआज पहले राउंड की काउंसलिंग के लिये फीस जमा होने के बाद बाकी बची सीट्स पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) शुरू होगी। 22 अगस्त को शाम 5 बजे से कॉलेज और कोर्स कांबिनेशन का प्रिफरेंस चेंज करने का विकल्प खुलेगा। ये विंडो 23 अगस्त को शाम 4.59 बजे तक खुलेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी स्कोर (CUET UG Score) के आधार पर दाखिला मिलता है। यूजी एडमिशन (UG Admisssion) के लिए इस बार 2.45 लाख छात्रों ने आवेदन किये थे। यहां एडमिशन पाना लाखों युवाओं का सपना होता है। देश-विदेश से छात्र डीयू में पढ़ने का सपना देख दिल्ली आते हैं। साथ ही यहां से पढ़ अपने सपनों को साकार करते हैं।
UPSC NDA 2 Admit Card 2024: एनडीए II परीक्षा के लिए कभी भी जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए II एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 सितंबर को करवाया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। नई दिल्ली: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए II के लिए परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर 2024 को किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसे आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्यबिंदु • एनडीए 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।• इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।• जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा पैटर्न इस भर्ती परीक्षा में दो पेपर्स शामिल होंगे। पेपर 1 में मैथमेटिक्स विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित हैं। पेपर 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए होगा जिसके लिए कुल 600 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी/ इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। एसएसबी/ इंटरव्यू कुल 900 अंकों के लिए होगा। सभी चरणों को मिलाकर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। भर्ती विवरण इस भर्ती के माध्यम से कुल 404 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से आर्मी के लिए 208 पद, नेवी के लिए 42 पद, एयरफोर्स के लिए 120 पद और नवल एकेडमी के लिए 24 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 एवं 22 सितंबर 2024 को किया जाएगा। नई दिल्ली: जेएसएससी की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) 2023 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट की घोषणा झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर की गई गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम का आयोजन 21 एवं 22 सितंबर 2024 को करवाया जाएगा। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड • JGGLCCE Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा।• वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card पर क्लिक करना होगा।• अब आपको भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।• इसके बाद नए पेज पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।• जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 3 अगस्त 2023 तक पूरी की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2017 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बुधवार से नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग (Counselling) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग पंजीकरण (Registration) 20 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जिन उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Process) के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपने काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in. पर जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया 1,09,145 एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) सीटों और 27,868 बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,000 बीएससी नर्सिंग सीटें नीट काउंसलिंग के माध्यम से वितरित की जाएंगी, साथ ही पूरे भारत में आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में कई सीटें भी वितरित की जाएंगी। महत्वपूर्ण तिथियांचॉइस फिलिंग विंडो 16 अगस्त से 20 अगस्त तक रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी। सीट आवंटन के परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन1.सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज
UGC NET Postponed: यूजीसी की 26 अगस्त को होने वाली नेट परीक्षा स्थगित, इस तारीख को होगा एग्जाम
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) ने 26 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(NET) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के कारण स्थगित (Postponed) कर दिया है। 26 को होने वाली यह परीक्षा (Exam) अब 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीए ने पहले पूर्ण यूजीसी नेट परीक्षा(UGC Net Exam) कार्यक्रम की घोषणा की थी। तारीखों के अनुसार, कुल 7 पेपर – दर्शनशास्त्र, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली – 26 अगस्त को आयोजित होने वाले थे। पेपर के बाद यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यूजीसी ने बताया कि नेट परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। दर्शनशास्त्र और हिंदी के पेपर सुबह की पाली में आयोजित किए जाएंगे और ओरलिया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली, हिंदी के पेपर दोपहर की पाली में आयोजित किए जाएंगे। एनटीए कुल 83 पेपरों के लिए जेआरएफ और अन्य फेलोशिप प्रदान करने के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा। जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है। यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
जेएनयू में एडमिशन के लिए बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट

जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है। एडमिशन के लिये आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर करना होगा। JNU Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंसी प्रोग्राम के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदन 14 अगस्त को रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा। बता दें कि जेएनयू में एडमिशन के लिये आवेदन के बाद करेक्शन विंडो 14 अगस्त तक खुली रहेगी। जेएनयू के यूजी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया दो अगस्त को शुरू हुई थी। एडमिशन के लिये आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर करना होगा। एडमिशन के लिये न्यूनतम योग्यताजेएनयू के एडमिशन प्रॉस्पेक्ट्स के अनुसार, सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर बीए ऑनर्स इन फॉरेन लैंग्वेज, बीएससी इन आयुर्वेद बायोलॉजी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन लिया जा सकता है। इन कोर्स के एडमिशन के लिये न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। कैसे मिलेगा एडमिशनसीओपी कोर्स के लिए 12वीं न्यूनतम 45 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। बीए, बीएससी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को मौखिक परीक्षा यानी वाइवा भी देना होगा। एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सजेएनयू में एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, बाएं हाथ का स्कैन किया हुआ अंगूठे का निशान जरूरी है।
NIRF Ranking 2024: जानें कैटेगरी वाइज देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट, एनआईआरएफ रैंकिंग का 9वां एडिशन जारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री दोपहर 3 बजे 13 कैटेगरी- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, इनोवेशन, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स के तहत देश के टॉप संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी है। नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 रैंकिंग दोपहर 3 बजे जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा होने के बाद अब रैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध करवा दी गई है। आपको बता दें कि देशभर के टॉप संस्थानों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी सहित कुल 16 कैटेगरी में शीर्ष उच्च संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। इस वर्ष 3 नई कैटेगरी को जोड़ा गया है। आपको बता दें कि पिछले पांच वर्षों की तर्ज ही इस वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT madras) ने इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।