JNV Admission 2024: नवोदय विद्यालयों में दाखिले के लिए इस डेट तक फॉर्म भरने का समय, 6ठी क्लास में प्रवेश के लिए ये है एज लिमिट
जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 कक्षा 6 में शामिल होने के लिए 16 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। जो भी अविभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। नई दिल्ली: देशभर के नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश के लिए स्वयं से भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन से जुड़ी स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म • JNVST Class 6 Admission Form भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको पॉप अप में एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।• अब नया पोर्टल ओपन होगा जिसमें आपको पहले Click here for Registration for Class VI JNVST (2025-26) पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।• इसके बाद आप हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।• अब आप पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और वापस पोर्टल पर आकर Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। क्या है एज लिमिट इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2013 से पहले एवं 31 जुलाई 2015 के बाद न हुआ हो अर्थात अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 11 वर्ष एवं न्यूनतम आयु 9 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। कब होगी परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के अनुसार दो फेज में होगा। पहले फेज की परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 सुबह 11 बजकर 30 मिनट से होगी वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 सुबह 11:30 से होगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ब्रोशर देख सकते हैं।
सोनीपत में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिये ओपन काउंसलिंग शुरू

हरियाणा के सोनीपत में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान पहली वरीयता सूची में नाम नहीं आने पर विद्यार्थियों को राहत देने को लेकर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने ओपन काउंसिलिंग शुरू कर दी है। सोनीपत: स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान पहली वरीयता सूची में नाम नहीं आने से विद्यार्थियों को राहत देने को लेकर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने ओपन काउंसिलिंग शुरू कर दी है। कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचकर अपने दस्तावेज सत्यापित करवाकर फीस जमा कराकर दाखिला सुनिश्चित करवा सकता है। बता दें कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक सप्ताह पहले स्नातकोत्तर पाठ़्यक्रम में दाखिले के लिये पहली वरीयता सूची जारी की गई थी। इसमें शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिये 6 अगस्त तक का समय दिया गया था। पहली वरीयता सूची में बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्थान बनाने से वंचित रह गए थे। अब ऐसे में इन विद्यार्थियों को दूसरी वरीयता सूची का बेसब्री से इंतजार था। वहीं पहली वरीयता सूची की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 50 से 60 फीसदी सीटें रिक्त रह गई थी। इसी के मद्देनजर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने महाविद्यालयों में ओपन काउंसिलिंग शुरू करने निर्णय लिया और पोर्टल खोल दिया है। मतलब विद्यार्थी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रम में ओपन काउंसिलिंग के तहत चल रही दाखिला प्रक्रियामहाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में रिक्त पड़ी सीटों पर दाखिले के लिये भी ओपन काउंसिलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत विद्यार्थी 14 अगस्त तक अपने दस्तावेज सत्यापित करवाकर फीस का भुगतान कर दाखिला ले सकते हैं। जिले के अधिकतर महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 50 फीसदी सीटें खाली हैं। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों के पास ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से दाखिला लेने का यह अंतिम अवसर है। हेल्प डेस्क स्थापितस्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पहली वरीयता सूची की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद करीब 60 फीसदी सीटें रिक्त रह गई थीं। इन पर दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने ओपन काउंसिलिंग शुरू करते हुये पोर्टल खोला है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अवसर का लाभ उठाते हुये अपने दस्तावेज सत्यापित व फीस जमा करवाकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। वहीं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
IP University में सीयूईटी स्कोर से शुरू होने वाला है एडमिशन, इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी के बाद गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह प्रक्रिया सीईटी और एनएलटी मेरिट समाप्त होने के बाद शुरू हुई है। CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी के बाद गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सीयूईटी (cuet) यूजी स्कोर के माध्यम से इस यूनिवर्सिटी के 19 अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश 9 अगस्त से शुरू होगी। यह प्रक्रिया सीईटी और एनएलटी मेरिट समाप्त होने के बाद शुरू हुई है। IP University में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आईपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट pu.admissions.nic.in और ipu.ac.in पर जाकर किया जा सकेगा। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये है। वहीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। इन कोर्स में होगा एडमिशनआईपी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर एमपीटी, एमए (एमसी), एमए (अंग्रेजी), एमएससी (योग), एमएस (पैकेजिंग टेक्नोलॉजी), एमए (अर्थशास्त्र), एमएससी, एमएड, एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार), एमएससी (औषधीय रसायन विज्ञान और औषधि डिजाइन), एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान), एमएससी (जैव सूचना विज्ञान), एमडिजाइन, एमसीए या एमसीए (सॉफ्टवेयर एंटरप्राइजेज), बीएड और बीएड (विशेष शिक्षा) जैसे कोर्स में एडमिशन होंगे।
UP के इन दो कॉलेजों में एडमिशन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

यूपी के दो बड़े कॉलेजों एकेटीयू और बीबीएयू में यूजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। UP Universities Admission: एकेटीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसलिंग के लिये सोमवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। वीसी जेपी पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण 12 अगस्त तक करा सकते हैं। वहीं बीटेक एग्रीकल्चर, बैचलर ऑफ डिजाइन, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीबीए, बीसीए, बीएचएमसीटी, बीफैड, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, सैकेंड ईयर बीटेक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। बीबीएयू में यूजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बीबीएयू में यूजी के सभी विषयों में प्रवेश के लिए 17 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिये समान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अन्तर्गत आने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये जमा करनी होगी। बीबीएयू के रजिस्ट्रार ने बताया कि लेट फीस के साथ 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं लेट फीस के रूप में 500 देने होंगे। इसके अलावा बीबीएयू में पीजी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत सभी कोर्सों में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्पोर्ट्स कोटे वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल एंड स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट 16 अगस्त को होगा। अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स ग्राउंड में रिपोर्ट करना होगा। साथ सभी दस्तावेज भी ले जाने होंगे। चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी।
राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी

राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान: राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी की गई है। यूनिवर्सिटी ने जिन उम्मीदवारों की सीट आवंटित की है वह 11 अगस्त तक वांछित दस्तावेज व शेष 13555 का ऑनलाइन भुगतान कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी 5 अगस्त से 12 अगस्त 2024 के बीच कभी भी संबंधित संस्थान में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी 12 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है तो उसका प्रवेश रद्द हो जायेगा। कॉलेज में रिपोर्ट करने जाने पर आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा। ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से दस्तावेजों की सूची जारी की गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में अब CUET के बिना भी मिलेगा दाखिला, पढ़े पूरी खबर

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को दाखिला अब बिना CUET के भी मिल सकेगा। हालांकि सीटें खाली रहने पर ही छात्रों को दाखिला मिल पायेगा। नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गये हैं। छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा, लेकिन डीयू ने यह बताया कि कुछ छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बिना भी एडमिशन मिल सकता है, लेकिन ऐसा तभी हो होगा, जब यूनिवर्सिटी में सीटें खाली रह जायेंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया है कि दाखिले का प्रोसेस पूरा पर बची सीटों को भरने के लिए 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिये एसओपी जारी की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। बता दें कि डीयू के 65 कॉलेजों की 71 हजार से ज्यादा सीटों पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। UGC ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी को दिये निर्देश में कहा कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की सभी सीटें भरना अनिवार्य है। एक पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए सीटें खाली छोड़ देना संसाधनों की बर्बादी है। पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 5000 सीटें खाली रह गई थीं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले को लिए महत्वपूर्ण घोषणा, जानें पूरा अपडेट

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वालों के लिए वि.वि की तरफ से जरूरी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिन छात्रों को दाखिला हो गया है वे इस डेट से कॉलेज जा सकेंगे। पढ़िये युवा डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होने जा रही है। नए एडमिशन वाले छात्रों को 29 अगस्त से कॉलेज जाना शुरू करना है। युवा डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को 2024-2025 सत्र में प्रवेश लेने वाले स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया। जिसके अनुसार स्नातक के नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी। आपको बताते चलें कि हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों की लाइन लगी रहती है। विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक में दाखिले पूरे कर लिए गए हैं। वहीं अब छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
BHU के पीएचडी में सिर्फ नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही ले सकेंगे दाखिला
यूपी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पीएचडी में एडमिशन अब नये तरीके से एडमिशन होगा। केवल नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही विश्वविद्यालय के पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पीएचडी में एडमिशन अब नये नियमों के आधार पर होगा। अब सिर्फ नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही विश्वविद्यालय के पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पहले से ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। BHU के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जे पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन यूजीसी के गाइडलाइन के मुताबिक ही होगा। इससे पहले बीएचयू के पीएचडी में प्रवेश के लिए पहले विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट RET का आयोजन करता था और उसके जरिये ही पीएचडी में प्रवेश लेता था। पीएचडी में इतनी सीटेंबता दें कि BHU में अलग-अलग विषयों में पीएचडी के लिए 1400 से ज्यादा सीटें है। सभी सीटों पर पीएचडी में प्रवेश के लिये मेरिट नेट के 70 फीसदी अंक और इंटरव्यू के 30 फीसदी नम्बरों के आधार पर तय होगा। प्रोफेसर जे पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को तीन भागों में बांटा जाएगा। उसके बाद जीआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी इन तीन कैटेगिरी के लिए योग्य माना जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के पीएचडी में प्रवेश यूजीसी नेट नहीं बल्कि एग्रीकल्चर सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के स्कोर बोर्ड के आधार पर किया जाएगा।
Delhi Coaching Tragedy: UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने अब जबरदस्त कार्रवाई की है। एमसीडी ने दिल्ली के कई कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई करते हुए लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील कर दिये हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट नई दिल्ली: दिल्ली के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से अब लगातार कार्रवाई की जा रही है। मामला बढ़ता देख एमसीडी ने दिल्ली के कई कोचिंग सेंटर को लगातार सील करने की कार्रवाई की। बता दें कि दिल्ली में अब तक UPSC की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील हो चुके हैं। इसमें राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के अलावा डॉक्टर दिव्याकृति का कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एमसीडी ने ओझा सर के आईएएस कोचिंग को भी सील करने की कार्रवाई की है। एमसीडी ने बताया कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में चलाये जा रहे थे। बेसमेंट में पानी घुसने के कारण ही राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत हुई थी। बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 60 लाइब्रेरी और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस भी दिया है। एमसीडी द्वारा रविवार और सोमवार को की गई कार्रवाई में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटर सील किये जा चुकै हैं। इसमें आईएएस गुरुकुल, प्लूटस अकादमी, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, चहल अकादमी, करिअर पावर, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, 99 नोट्स, विद्या गुरु, साई ट्रेडिंग, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’, दृष्टि IAS, वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट, वाजीराम और रवि इंस्टीट्यूट, श्रीराम IAS और वाजीराम और आईएएस हब इंस्टीट्यूट आदि के नाम शामिल हैं।
यूजीसी-नेट पेपर को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी की परीक्षा रद्द करने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है। पढ़िये युवा डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कथित प्रश्नपत्र लीक के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि जनहित याचिका को खारिज करना जनहित याचिका की योग्यता के आधार पर निर्णय नहीं है क्योंकि यह एक वकील द्वारा दायर किया गया था, न कि पीड़ित छात्रों द्वारा।