JEE Main Admit Card 2021: जानिए कब जारी होंगे अप्रैल सत्र के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड। नई दिल्लीः जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। बी.टेक, बी.ई., बी. आर्क कोर्स के लिए परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेइई मेन का अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया गया था। एनटीए परीक्षा के मई सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।
Success Tips: 12वीं के बाद बैंक में बनाना चाहते हैं करियर तो, इन परीक्षाओं की करें तैयारी

अगर आप 12वीं के बाद शानदार करियर के लिए बैंक की तरफ जाना चाहते हैं, तो आपके काम की है ये खबर। नई दिल्लीः क्या आप भी बारहवीं के बाद बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको इस खबर से काफी मदद मिलने वाली है। 12वीं पास उम्मीदवार प्रत्येक वर्ष IBPS की ओर से आयोजित परीक्षा को पास कर बैंक में नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवारों को क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब मिल सकती है। अगर कोई अभ्यर्थी देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली जाने वाली जूनियर एसोसिएट क्लर्क लेवल की परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करनी पड़ेगी। साथ ही साथ इस एग्जाम में शामिल होने के किए उमीदवारों को ग्रैजुएशन भी पास करना पड़ेगा।
CBSE 2021: सीबीएसई के पाठ्यक्रमों में हुआ बदलाव, अब पढ़ाया जाएगा यह नया विषय

सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपने पाठ्क्रम में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब कुछ नए विषय पढ़ाए जाएंगे। नई दिल्लीः राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नए विषय के रूप में कोडिंग और डेटा साइंस को करिकुलम में जोड़ा है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर के माध्यम से साझा की है। शिक्षा मंत्री ने लिखा है कि हमने एनईपी 2020 के तहत स्कूलों में कोडिंग और डेटा साइंस शुरू करने का वादा किया है। आज, मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि सीबीएसई ने वर्ष 2021 के सत्र में ही वादे को पूरा किया। माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से सीबीएसई भारत की भावी पीढ़ियों को नए जमाने के कौशल के साथ सशक्त बना रहा है। कोडिंग और डेटा साइंस जैसे विषय छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल की दुनिया में आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर, TET की मान्यता को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश

शिक्षक बनने के सपने देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्रालय ने TET की मान्यता को लेकर एक आदेश जारी किया है। नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि को वर्तमान सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का निर्णय किया है। यह निर्णय 2011 से प्रभावी होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय ने आज आदेश जारी किया है। अब एक बार टीईटी पास करने पर यह जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को कई तरह के फायदे होने वाले हैं। यह व्यवस्था 2011 से प्रभावी होगी। यह व्यवस्था पूरे देश भर में लागू होगी। आपको बता दें कि टीईटी पास का सर्टिफिकेट अभी तक सिर्फ सात साल के लिए मान्य होता था। अब शिक्षक बनने के लिए युवाओं को हर सात साल में शिक्षक अर्हता परीक्षा (टीईटी) पास करने की जरूरत नहीं होगी।
CBSE Board Exam: एग्जाम कैंसिल होने के बाद कैसे होंगे एडमिशन, जानिए क्या है डीयू का फॉर्मूला

सीबीएसई और कुछ राज्य बोर्ड द्वारा 12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके बाद हर किसी के मन में यहीं सवाल है कि कॉलेज में एडमिशन कैसे होंगे। जानिए इसके लिए क्या है DU की प्लानिंग। नई दिल्लीः CBSE बोर्ड समेत कुछ अन्य बोर्ड्स ने अपनी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद एडमिश को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। इस बीच DU ने अपनी प्लानिंग बताई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस बार भी उनकी यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर ही एडमिशन किए जाएंगे। यानी एंट्रेस एग्जाम के ऑप्शन के बारे में नहीं सोचा जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक्टिंग वाइस चांसलर ने कहा है कि अब मेरिट को ही आधार माना जाएगा। अगर जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां पर एंट्रेस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन होता है। लेकिन जब माहौल ठीक होगा तब एंट्रेस एग्जाम करवाया जाएगा। अगर ये देरी से होता है या बच्चों का एडमिशन देरी से होता है तो अकादमिक ईयर को उस तरह एडजस्ट किया जाएगा।
UP Board 12th Exam 2021: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में होंगे कई बदलाव, जानें कब होंगे एग्जाम

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार कोरोना के कारण कुछ खास और नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। राज्य शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है। लखनऊः उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज 29 मई को जानकारी दी है परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा। इस साल लाखों स्टूडेंट्स को नए पैटर्न के हिसाब से परीक्षा देनी होगी। शिक्षामंत्री के अनुसार, परीक्षा 3 घंटे के बजाय केवल डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट की होगी। परीक्षा में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 3 के जबाव देने होंगे। शिक्षा विभाग कोरोना महामारी की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि यदि परिस्थितियां सुधरती हैं तो जुलाई के तीसरे सप्ताह में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। लगभग 27 लाख छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्हें अब नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देनी होगी।
Trending Topic: सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द होंगे या नहीं? सोमवार को होगा अब फैसला

कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को टाल दिया गया है। इसका फैसला अब सोमवार को किया जाएगा। नई दिल्लीः देश में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। कई लोग परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के एग्जाम रद्द होंगे या नहीं? इसका फैसला अब सोमवार को किया जाएगा। आपको बता दें की देश में कोरोना लहर को कारण सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एडवोकेट ममता शर्मा ने केंद्र, सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) को सीबीएसई और आईसीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की थी। इस याचिका के बाद सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन और दायर किया गया है। सीबीएसई 12वीं परीक्षाओं को लेकर 300 छात्र भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को पत्र लिखकर कर परीक्षाएं रुकवाने की मांग कर चुके हैं। छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी मांग की वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए।
ज्वलंत मुद्दा: धांधली के कारण एक और अहम भर्ती परीक्षा रद्द, लाखों युवा अभ्यर्थी का करियर प्रभावित

उत्तर प्रदेश में कथित धांधली को लेकर बीते वर्षों में अब तक कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी है। इसी क्रम में अब एक परीक्षा रद्द कर दी गई है, जिसके कारण राज्य के 9.50 लाख युवा उम्मीदवारों का करियर प्रभावित हो गया है। लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के कारण बीते वर्षों में कई परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है। इसी क्रम में अब एक और भर्ती परीक्षा धांधली की भेंट चढ़ गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित 1953 पदों की भर्ती परीक्षा को धांधली के कारण रद्द कर दिया गया है। परीक्षा के रद्द होने के कारण इसमें शामिल हुए 9.50 लाख युवा अभ्यर्थियों का करियर प्रभावति हो गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस परीक्षा के लिये लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें में लगभग 9.50 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा मैं शामिल हुए थे। राज्य भर में 16 जिलों के 572 केंद्रों पर आयोजित की गई इस परीक्षा का परिणाम डेढ़ वर्ष पहले ही जारी हो चुका था। लेकिन अब इसमें धांधली उजागर हुई है, जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। एसआईटी की प्रारंभिक जांच में इस परीक्षा में धांधली पाई गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया। एसआईटी द्वारा मामले की जांच जारी है। इसके साथ ही आयोग ने भविष्य में होने वाली तीन और परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि आयोग द्वारा 30 मई 2018 को इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जून 2018 निर्धारित की गई थी। 14 लाख उम्मीदवारों वाली इस भर्ती परीक्षा में जनरल वर्ग के लिए 1056 सीटें, ओबीसी वर्ग के लिए- 484 सीटें और एससी वर्ग के लिए- 386 सीटें आरक्षित थी। परीक्षा रद्द होने के साथ 9.50 लाख युवा प्रभावित हो गये हैं।
ICAI CA Final Result 2021: सीए फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, इस तरह करें चेक और डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन जनवरी-2021 की परीक्षाओं का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन जनवरी-2021 की परीक्षाओं का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आईसीएआई दोनों परीक्षाओं के परिणाम बीती देर रात जारी किये गये। सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है। ये परीक्षाएं जनवरी माह में आयोजित की गई थी। रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने के साथ ही, उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी रिजल्ट भेजे जाएंगे। ईमेल के माध्यम से ICAI CA रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट: caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट (ICAI CA Final Result Jan 2021) चेक कर सकते हैं।
SSC Steno Result 2019: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक और डाउनलोड

एसएससी स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी और ग्रेड डी की भर्ती परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थें, जानें कैसे करना है चेक और डाउनलोड नई दिल्लीः एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन लोगों ने एग्जाम दिया है जानें कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं अपना रिजल्ट। कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था। अगले चरण में होने वाले स्किल टेस्ट के लिए ग्रेड सी में 1215 औ ग्रेड डी में 7792 कुल 9007 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। स्किल टेस्ट की सूचना अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से दी जाएगी। आयोग अंतिम उत्तरकुंजी 26 मार्च को वेबसाइट पर अपलोड करेगा जो 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। SSC स्टेनो रिजल्ट 2019 को चेक करें और डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें। SSC ने विभिन्न श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए स्टेनोग्राफर कटऑफ भी जारी किया है। एसएससी ने कंप्यूटर मोड आधारित यह लिखित परीक्षा 7 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।