Section-Specific Split Button

WBHRB स्टाफ नर्स ग्रेड-II भर्ती: 2582 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन 13 अगस्त से शुरू

Symbolic picture (Image: Google)

New Delhi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स ग्रेड-II के 2582 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त, 2025 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2025 तय की गई है। कहां और कैसे करें आवेदन जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट hrb.wb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। कितने पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2582 स्टाफ नर्स ग्रेड-II के पदों को भरा जाएगा। यह अवसर उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है और स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। वेतनमान (Salary Structure) चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को प्रतिमाह 29,800 रुपये से 39,500 रुपये के बीच वेतनमान प्राप्त होगा, इसके अलावा सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवार ने वेस्ट बंगाल नर्सिंग काउंसलिंग में स्वयं को फीमेल नर्स मिडवाइफरी के रूप में पंजीकृत कराया हो।उम्मीदवार को बंगाली या नेपाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा इस भर्ती अभियान के तहत अभ्यार्थी की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 39 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क (Application Fee) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। अनुसूचित जाति/जनजाति और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी जा सकती है (जैसा कि अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है)। चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा- 1. शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन – 75 अंक2. कार्य अनुभव का मूल्यांकन – 10 अंक3. साक्षात्कार (इंटरव्यू) – 15 अंक इन तीनों चरणों के कुल 100 अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

UBI ने वेल्थ मैनेजर के पदों पर जारी भर्तियां, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

UBI ने निकाली बंपर भर्तियां

New Delhi: सरकारी और बैंक की दुनिया में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिसे सुन आप सभी झूम उठेंगे। बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने वेल्थ मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक ने 250 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बताते चलें कि उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्समिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का वितरण इस प्रकार किया गया है:1. एससी: 37 पद2. एसटी: 18 पद3. ओबीसी: 67 पद4. ईडब्ल्यूएस: 25 पद5. सामान्य: 103 पद आवेदन की आयु सीमा1. न्यूनतम आयु: 25 वर्ष2. अधिकतम आयु: 35 वर्ष3. एससी, एसटी को 5 वर्ष की छूट और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।4. दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यताएँइस पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय डिग्री (जैसे एमबीए, एमएमएस, पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम आदि) के साथ तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण होंगे:1. लिखित परीक्षा2. ग्रुप डिस्कशन3. इंटरव्यू फीस संरचना1. जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 1180 रुपए2. एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 177 रुपए वेतनआपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेल्थ मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 64,820 रुपए से लेकर 93,960 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। परीक्षा पैटर्नलिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी:भाग-1: 75 अंकों के 75 एमसीक्यू सवाल होंगे जिनमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।भाग-2: 150 अंकों के 75 प्रश्न होंगे, जो उम्मीदवार के विशेषज्ञता क्षेत्र से संबंधित होंगे। आवश्यक दस्तावेज़1. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट2. ग्रेजुएशन / डिग्री / डिप्लोमा3. उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर4. जाति प्रमाण पत्र5. उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी6. आधार कार्ड आवेदन कैसे करें1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट [unionbankofindia.co.in](https://unionbankofindia.co.in) पर जाएं।2. उसके बाद होम पेज पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।3. इसके बाद “Click here for New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।4. फिर सभी आवश्यक जानकारी अपलोड करें।5. इन सब के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।6. ध्यान दें कि फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती: 10वीं पास उम्मीदवारों से 3588 पदों मांगे गए आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

BSF Constable (Image: Google)

New Delhi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसमें 3406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त, 2025 तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता और शैक्षणिक पात्रता BSF कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में न्यूनतम दो वर्षीय ITI प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। इसके बिना आवेदन अमान्य माना जाएगा। कितनी होनी चाहिए आयु-सीमा  इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की गई है। SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। इतना देना होगा परीक्षा शुल्क  जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। वेतनमान और लाभ चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित अन्य भत्ते भी मिलेंगे। क्या होगी चयन प्रक्रिया कांस्टेबल पदों पर चयन तीन चरणों में किया जाएगा- पहला चरण: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) दूसरा चरण: लिखित परीक्षा (100 अंकों की) तीसरा चरण: दस्तावेज़ सत्यापन लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और प्रश्न दसवीं स्तर के होंगे। आवेदन प्रक्रिया (स्टेप बाय स्टेप)

BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

BOB बैंक में भर्ती

New Delhi: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मैनेजर सहित 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। बैंक ने 417 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से मैनेजर सेल्स, ऑफिसर (एग्री सेल्स) और मैनेजर (एग्री सेल्स) के पद शामिल हैं। बता दें कि उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा। वैकेंसी डिटेल्समैनेजर सेल्स: 227 पदऑफिसर (एग्री सेल्स): 142 पदमैनेजर (एग्री सेल्स): 48 पद एजुकेशनल क्वालिफिकेशनमैनेजर सेल्स: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग में एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होना आवश्यक है।ऑफिसर, मैनेजर एग्री सेल्स: उम्मीदवार को एग्रीकल्चर से संबंधित विषय में 4 साल की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्र सीमा (Age Limit)मैनेजर सेल्स: 24 से 34 वर्ष तकऑफिसर – एग्री सेल्स: 24 से 36 वर्ष तकमैनेजर – एग्री सेल्स: 26 से 42 वर्ष तकरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया (Selection Process)चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, साइकोमैट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। उम्मीदवारों को इन चरणों को पार करके अपने चयन के लिए सक्षम माना जाएगा। फीस (Application Fee)जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹850एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला: ₹175 सैलरी (Salary)चयनित उम्मीदवारों को ₹85,920 प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी। यह वेतन पद और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकता है, लेकिन यह एक आकर्षक पैकेज है। आवेदन कैसे करें1. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट [bankofbaroda.in](https://www.bankofbaroda.in) पर जाएं।2. अब ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक पर क्लिक करें।3. नया पेज खुलने पर ‘Current Openings’ टैब पर क्लिक करें।4. यहां से ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।5. रजिस्ट्रेशन करके आवेदन पत्र भरें।6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म सब्मिट करें। बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जिन्होंने एग्रीकल्चर या बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बनाई है। बता दें कि इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान में रखते हुए, उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच कर आवेदन कर सकते हैं।

SBI में क्लर्क के पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल्स

SBI क्लर्क भर्ती 2025

New Delhi: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर भर्तियां शुरू कर दी हैं। यह भर्ती अभियान एसबीआई में कुल 6,589 पदों पर होने वाली है, जिसके लिए आवेदन आज यानी 6 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी एसबीआई में क्लर्क बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रियाआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट [https://sbi.co.in/] पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 अगस्त से हो चुकी है, और अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन किया जा सकता है। महत्वपूर्ण बिंदु1. एक उम्मीदवार केवल एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है।2. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।3. स्थानीय भाषा का ज्ञान न होने पर, उन्हें स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा। शैक्षणिक योग्यताइस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 31 दिसंबर 2025 तक अपना ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें। उम्र सीमा1. सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल के बीच निर्धारित की गई है।2. सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी:-ओबीसी के लिए 3 साल की छूट-एससी-एसटी के लिए 5 साल की छूट आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित है:सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग: ₹750एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। चयन प्रक्रियाएसबीआई क्लर्क भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा: 1. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न पूछे जाएंगे।2. मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 190 प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, और कंप्यूटर योग्यता पर आधारित सवाल होंगे।3. स्थानीय भाषा परीक्षा मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा (अगर उन्होंने अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी हो)। परीक्षा का पैटर्नप्रारंभिक परीक्षा:1. कुल समय: 1 घंटे2. कुल प्रश्न: 1003. कुल अंक: 1004. विषय: न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज मुख्य परीक्षा1. कुल समय: 2 घंटे 40 मिनट2. कुल प्रश्न: 1903. कुल अंक: 2004. विषय: सामान्य/वित्तीय जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर योग्यता महत्वपूर्ण तिथियां1. आवेदन शुरू होने की तिथि: 6 अगस्त 20252. आवेदन की अंतिम तिथि: 26 अगस्त 20253. परीक्षा तिथि: बाद में घोषित की जाएगी एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 एक महत्वपूर्ण अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। एसबीआई की चयन प्रक्रिया कड़ी होती है, लेकिन सही तैयारी और उचित मार्गदर्शन से आप सफलता पा सकते हैं। अब जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और इस मौके का लाभ उठाएं।

मेडिकल और तकनीकी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 5 अगस्त से आवेदन शुरू

symbolic picture

New Delhi: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपका बैकग्राउंड मेडिकल या तकनीकी क्षेत्र से है, तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 2025 में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।यह भर्ती स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं औषधि विभाग सहित अन्य विभागों के लिए की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कौन-कौन से पद हैं शामिल? इस भर्ती अभियान के अंतर्गत जिन पदों पर नियुक्ति की जाएगी, उनमें प्रमुख हैं- स्टाफ नर्सजूनियर फार्मासिस्टएएनएमलैब असिस्टेंटफूड सेफ्टी ऑफिसरइलेक्ट्रीशियनजूनियर रेडियोग्राफरजूनियर सर्जिकल असिस्टेंट शैक्षणिक योग्यता शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है- स्टाफ नर्स: GNM या B.Sc नर्सिंगजूनियर फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमाएएनएम: एएनएम कोर्स पासलैब असिस्टेंट / रेडियोग्राफर: संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या डिग्रीफूड सेफ्टी ऑफिसर: फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या फार्मेसी में ग्रेजुएशन आयु सीमा जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। वेतनमान (Salary) चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 81,100 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। चयन प्रक्रिया JKSSB द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुछ तकनीकी पदों के लिए स्किल टेस्ट भी हो सकता है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इतना देना होगा आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH/EWS) के लिए 400 रुपये शुल्क है। ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकेगा। कैसे करें आवेदन? नोट: आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Job Opportunity: 6 अगस्त को हल्द्वानी में लगेगा रोजगार मेला, TVS कंपनी दे रही नौकरी का मौका

TVS

Nainital: नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी की ओर से 6 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मेला सुबह 10 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय के परिसर में शुरू होगा। सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गाड़िया ने जानकारी दी कि इस मेले में TVS Sundram Fasteners Ltd. Pantnagar कंपनी हिस्सा ले रही है। कंपनी को Apprenticeship Trainee पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों की जरूरत है। शैक्षिक योग्यता और वैकेंसीजो भी युवक इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास ITI या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। फील्ड की बात करें तो Mechanical, Production, Electrical, Automobile, Chemical जैसी शाखाओं के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा और और सैलरीअगर बात करें आयु सीमा की तो इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है। खास बात ये है कि इन पदों के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे। चयन होने पर उम्मीदवारों को NAPS योजना के तहत 11,390 रुपये और NATS योजना के तहत 12,513 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ये जरूरी दस्तावेज रखें साथआपको बताते चलें कि जो युवा इस रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सीवी साथ लाना होगा। आवेदकों को अपने खर्चे पर ही मेले में पहुंचना होगा। यह मेला खासतौर पर उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो तकनीकी शिक्षा लेकर नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। रोजगार मेलास्थान: नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानीतिथि: 6 अगस्त 2025समय: प्रातः 10 बजे से उत्तराखंड के नैनीताल जिले में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी की ओर से 6 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय परिसर में शुरू होगा। रोजगार मेला क्या हैरोजगार मेला एक ऐसा आयोजन होता है जहाँ विभिन्न कंपनियाँ और उद्योग एक ही स्थान पर आकर योग्य उम्मीदवारों का चयन करती हैं। इसमें बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सीधा अवसर मिलता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार कंपनियों के सामने साक्षात्कार देते हैं और चयनित होने पर नौकरी प्राप्त करते हैं। यह सरकार या निजी संस्थानों द्वारा रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, HPSC ने ADO पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

HPSC

Chandigarh: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य में कृषि विकास अधिकारी (Agricultural Development Officer – ADO) के 785 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो कृषि क्षेत्र से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट [hpsc.gov.in](http://hpsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यताआवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार ने 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा हो या 10+2/बीए/एमए तक हिन्दी विषय होना चाहिए। बता दें कि यह योग्यता राज्य की भाषा नीति के अनुरूप है। आयु सीमा और छूटइस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, हरियाणा के आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी:1. अनुसूचित जाति (SC): 5 वर्ष2. पिछड़ा वर्ग (BC-A/BC-B – नॉन क्रीमीलेयर): 5 वर्ष3. दिव्यांग (40% या अधिक): 5 वर्ष4. विधवा, तलाकशुदा या अविवाहित महिला: 5 वर्ष वेतनमान और फीसआपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 से 1,12,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार इस प्रकार है:1. दिव्यांग (40% से अधिक): नि:शुल्क2. हरियाणा की महिला, BC-A/BC-B (NCL), EWS: ₹2503. हरियाणा के DESM (UR): ₹10004. अन्य सभी श्रेणियाँ: ₹1000 चयन प्रक्रियाबता दें कि उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा:1. स्क्रीनिंग टेस्ट2. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट3. इंटरव्यूहर चरण में प्राप्त अंक के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। आवेदन कैसे करें?1. सबसे पहले HPSC की आधिकारिक वेबसाइट [hpsc.gov.in](http://hpsc.gov.in) पर जाएं।2. उसके बाद “Agricultural Development Officer (ADO) Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।3. फिर रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।4. इन सब के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।5. ध्यान दें कि फॉर्म सब्मिट कर उसका प्रिंटआउट सेव करें। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरी का बेहतर अवसर दे रही है। यदि आप पात्र हैं, तो अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द आवेदन करें।

ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 17 अगस्त तक करें आवेदन

symbolic picture

New Delhi: स्नातक पास युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने क्लास III असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती पूरे भारत में स्थित शाखाओं के लिए की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से IBPS के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 है। शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) इस भर्ती अभियान के तहत उचित शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) किया हो। इसके साथ ही, 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेज़ी विषय अनिवार्य रूप से पढ़ा होना चाहिए। आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम आयु: 21 वर्षअधिकतम आयु: 30 वर्षउम्मीदवार का जन्म 31 जुलाई 1995 से पहले और 31 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PH) को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन शुल्क (Application Fee) ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) के तहत क्लास III असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके तहत, जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 850/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, SC/ST/PH वर्ग के अभ्यार्थियों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाना आवश्यक है। आवेदन कैसे करें (How to Apply) 1. सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/oicljul25/ पर जाएं।2. “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।3. मांगी गई सभी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।4. लॉगिन करें, आवेदन पत्र भरें और फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करें।5. आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।6. फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें। OICL की यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो बीमा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा व अन्य चरण शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए अभ्यर्थियों को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना का पूरा अवलोकन करें और तभी आवेदन करें। समयसीमा का पालन करते हुए जल्द से जल्द आवेदन करना बेहतर होगा

Railway Apprentice Recruitment 2025: जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें योग्यता और आवेदन का तरीका

ndian Railways (Img: Google)

New Delhi: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) में अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, जमालपुर समेत कई डिवीजनों में अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2025 से लेकर 13 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानिये क्या है पात्रता? इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा (10+2 पैटर्न) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे SC/ST/OBC/PwBD और महिलाओं को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। इतना लगेगा आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। भर्ती पदों का विवरण हावड़ा डिवीजन: 659 पदलिलुआ वर्कशॉप: 612 पदसियालदह डिवीजन: 440 पदकांचरापाड़ा वर्कशॉप: 187 पदमालदा डिवीजन: 138 पदआसनसोल डिवीजन: 412 पदजमालपुर वर्कशॉप: 667 पद क्या होगी चयन प्रक्रिया? चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्युमेंट सत्यापन के पश्चात मेडिकल परीक्षण में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कैसे करें