Section-Specific Split Button

Rajasthan High Court Vacancy: राजस्थान हाईकोर्ट ने JPA के पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

जयपुर: कोर्ट में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (hcraj.nic.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन की तिथिपंजीकरण की प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2025 है। पदों की संख्या इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 30 पद भरे जाएंगे। नियुक्त अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी कोर्ट की कार्यवाही, नोट्स तैयार करने, दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने और पत्राचार का रिकॉर्ड रखने की होगी। यह नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच के लिए की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को कोर्ट की कार्यवाही, दस्तावेजों और पत्राचार का रिकॉर्ड रखने जैसी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। शैक्षणिक योग्यताअभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में दक्षता होनी चाहिए। टाइपिंग टेस्ट के दौरान इस योग्यता का परीक्षण किया जाएगा। आयु सीमाआवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी चयन प्रक्रियायोग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में शॉर्टहैंड डिक्टेशन होगा जिसमें अभ्यर्थी को निर्धारित गति से नोट्स तैयार करने होंगे। इसके बाद ट्रांसक्रिप्शन (टाइपिंग) चरण होगा। उम्मीदवार को कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी होगी। मेरिट इन्हीं दोनों टेस्ट के आधार पर तैयार की जाएगी। सैलरी और भत्तेचयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत 33,800 से 65,900 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी नियमानुसार मिलेंगी। आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (hcraj.nic.in) पर जाएं। अब “Recruitment” सेक्शन के तहत संबंधित भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Prasar Bharti Internship: प्रसार भारती में इंटर्नशिप करने का चांस, ऐसे मिलेगा मौका

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। भारत की प्रमुख सार्वजनिक प्रसारण संस्था प्रसार भारती ने टेक्निकल इंटर्न के ढेरों पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह अवसर विशेष रूप से उन इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए है, जिन्होंने हाल ही बी.टेक/बी.ई या एम.ई/एम.टेक डिग्री पूरी की है और सरकारी क्षेत्र में तकनीकी अनुभव हासिल करना चाहते हैं। इच्छुक आवेदन इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जून 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन है। आपको प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेजना होगा। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल टेक्निकल इंटर्न के कुल 421 पदों को भरना है। शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने हाल ही में बी.टेक/बी.ई या एम.टेक/एम.ई की डिग्री पूरी की है। इसके अलावा, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डिग्री पूरी करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमाइसके अलावा, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी सहित आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा। इतना मिलेगा स्टाइपेंडचयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 का स्टाइपेंड (मानदेय) दिया जाएगा, जिससे वे प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय रूप से समर्थ रह सकें। ऐसे होगा चयनप्रसार भारती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से हो सकती है। अंतिम निर्णय संस्थान द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा, जो उम्मीदवार की योग्यता और स्क्रीनिंग के आधार पर तय होगी। ऐसे करें आवेदन• इच्छुक उम्मीदवारों को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।• इसके बाद, भरे हुए फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा।• उम्मीदवारों का चयन मेरिट और स्क्रीनिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उम्मीदवार अधिक जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थी को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (prasarbharati.gov.in) पर जा सकते हैं।

RSSB VDO Vacancy: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

जयपुर: राजस्थान में अधिकारी के पद पर नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए नौकरी का अवसर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (rssb.rajasthan.gov.in) वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या इस भर्ती अभियान के तहत कुल 850 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की तिथि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जून 2025 से 18 जुलाई 2025  तक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। खास बात यह है कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम्प्यूटर संबंधित योग्यता भी अनिवार्य है, जैसे DOEACC द्वारा आयोजित ‘O’ लेवल सर्टिफिकेट, COPA या DPCS प्रमाण पत्र, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा या फिर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित RS-CIT का प्रमाण पत्र। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा में काम करने की योग्यता और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है। 31 अगस्त को होगी परीक्षा इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 167 पद शामिल हैं। इस भर्ती के तहत ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा।   आवेदन शुल्क राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, नॉन-क्रीमीलेयर OBC, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को भी 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। यह शुल्क ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Punjab and Sind Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर निकली जॉब, ये भी करें अप्लाई

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (punjabandsindbank.co.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के जरिए रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 30 पद को भरा जाएगा। इनमें एससी वर्ग के लिए 4 पद, एसटी के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद और सामान्य (UR) वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं। शैक्षणिक योग्यतापंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एमबीए की पढ़ाई पूरी हो। साथ ही, न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है। आयु सीमापद के लिए आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आवेदक के पास जरूरी दस्तावेजग्रेजुएशन की मार्कशीट, उम्मीदवार का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),मूल निवास प्रमाण पत्र, वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो पर हस्ताक्षर (सिग्नेचर) सहित फोटो आवेदन शुल्कइन पदों के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए फीस जमा करनी होगी। ऐसे करें आवेदन• सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (punjabandsindbank.co.in) पर जाएं।• अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।• जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।• अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में प्रोफेसर के पदों पर जॉब के अवसर, जानिए पूरी डिटेल

गोरखपुर: चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर ने सुपर स्पेशलिटी फैकल्टी (ग्रुप-A) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी, साथ ही सेवानिवृत्त फैकल्टी को भी अनुबंध के आधार पर अवसर प्रदान किया जाएगा। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के माध्यम से सुपर स्पेशियलिटी फैकल्टी (ग्रुप-A) के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर होगी भर्तियांइनमें प्रोफेसर के 6 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 18 पद तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 21 पद शामिल हैं। शैक्षिक योग्यतायदि आप किसी सामान्य मेडिकल फैकल्टी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास उस विषय में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) या मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना जरूरी है। अगर आप किसी सुपर स्पेशियलिटी (जैसे कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी आदि) पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास उस क्षेत्र में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) या मास्टर ऑफ चिरुर्जी (M.Ch.) की डिग्री होनी चाहिए, जो 2, 3 या 5 साल की अवधि वाला कोर्स हो सकता है। आयु सीमाइस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 58 वर्ष होनी चाहिए, यानी 58 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते। आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांगऔर महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा, उनके लिए आवेदन निशुल्क है। इतना मिलेगा वेतनइस भर्ती में प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति होगी। वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार रुपये से 2,20,400 रुपये तक है, साथ में भत्ते और एनपीए (यदि लागू हो) मिलेंगे। भर्ती प्रक्रिया सीधी भर्ती, प्रतिनियुक्ति या अनुबंध आधार पर होगी। सहायक प्रोफेसर के लिए केवल सीधी भर्ती होगी। सेवानिवृत्त प्रोफेसरों को परामर्शदाता पद पर 2,20,000 रुपये और अतिरिक्त प्रोफेसर को 2,00,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा। एम्स गोरखपुर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित एक सरकारी चिकित्सा विश्वविद्यालय है और एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है। यह भारत में संचालित 20 एम्स में से एक है और जुलाई 2014 में घोषित चार “चरण-IV” एम्स में से एक है।

ISRO VSSC Jobs: इसरो में टेक्नीशियन सहित कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून से 16 जून 2025 तक चलेगी। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत तकनीशियन सहित कुल 64 रिक्त पदों को भरा जाएगा। शैक्षणिक योग्यताइसरो वीएसएससी में निकली इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। टेक्नीशियन-बी और ड्राफ्ट्समैन-बी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिग्री होनी चाहिए। वहीं फार्मासिस्ट-ए पद के लिए संबंधित क्षेत्र में डी फार्मा (D.Pharm) डिग्री आवश्यक है। आयु सीमाइन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी। ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में रिटन टेस्ट (लिखित परीक्षा) आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कैसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं।• NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें (यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं)।• “Apply Now” बटन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।• मांगे गए दस्तावेज (डॉक्यूमेंट्स) स्कैन कर अपलोड करें।• निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।• फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Indian Air Force Job: इंडियन एयरफोर्स में निकली जॉब, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: देश सेवा में अपना करियर बनाने वाले युवकों के लिए जॉब का अवसर है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2 के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (fcat.cdac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती के माध्यम से कुल 284 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक अपना आवेदन 2 जून से भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2025 है। आयु सीमा• फ्लाइंग ब्रांच: आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और फ्लाइंग ब्रांच के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष है। DGCA (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 26 वर्ष तक की छूट है।• ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी/गैर-तकनीकी) शाखाएं: ग्राउंड ड्यूटी के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष है। फ्लाइंग ब्रांच लिए पात्रता मानदंडफ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों के पास 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में न्यूनतम 50% अंक और तीन वर्षीय स्नातक डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री। ग्राउंड ड्यूटी के लिए पात्रता मानदंडएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) (एई (एल)) के लिए उम्मीदवारों के पास 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में न्यूनतम 60% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। ऐसे होगा चयनAFCAT 2 2025 के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, एएफएसबी टेस्ट और मेडिकल परीक्षा शामिल होगी। एएफसीएटी का आयोजन फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं/एनसीसी स्पेशल एंट्री में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है।इतनी सीटें रहेंगी रिजर्व• एनसीसी विशेष प्रविष्टि: स्थायी आयोग की कुल COSE रिक्तियों में से 10% सीटें और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की कुल AFCAT रिक्तियों में से 10% सीटें एनसीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ऐसे करें आवेदन• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (afcat.cdac.in) पर जाएं।• होमपेज पर AFCAT 02/2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।• सटीक विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।• आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।• फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।• इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।• आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रख लें।

Uttarakhand Job News: युवाओं को विदेश में नौकरी का मौका, जर्मनी में कमाएंगें लाखों

देहरादून: उत्तराखंड के आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा व डिग्रीधारकों के लिए खुशी का मौका है। दरअसल मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत सेवायोजन विभाग ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पहली बार इंजीनियरिंग छात्रों को सरकार विदेश में नौकरी का मौका दे रही है। ये युवा जर्मनी में नौकरी करके लाखों रुपये कमाएंगे। तकनीकी योग्यताजानकारी के अनुसार जिन युवाओं के पास ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्टि्रकल या मेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री या डिप्लोमा है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इलेक्टि्रकल, मोटर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स करने वाले युवा भी जर्मनी जा सकते हैं। इन सभी को पैसेंजर कारों में तीन साल या व्यावसायिक वाहनों में दो साल का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही जर्मन भाषा सीखनी होगी, जो विभाग सिखाएगा। इतनी मिलेगी सैलरी जर्मन जाने वाले युवाओं को 2800 यूरो प्रतिमाह (2,50,000 रुपये) वेतन मिलेगा। जर्मन भाषा का मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षणराज्य का सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग इन युवाओं को निशुल्क जर्मन भाषा का प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था होगी। फ्री वीजा और टिकट मिलेगा। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत सरकार वहन करेगी। साथ ही स्किल लोन की सुविधा के साथ ही लोन के ब्याज की 75 प्रतिशत राशि भी सरकार वहन करेगी। जापान में होटल मैनेजमेंट पास युवाओं के लिए अवसर इसके अलावा होटल मैनेजमेंट में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किए युवाओं को जापान में रोजगार दिया जाएगा। पूर्व में 15 युवाओं को जापानी भाषा की प्रशिक्षण दी गई, जिनमें से 13 ने N4 स्तर की परीक्षा पास कर ली है और चार पहले ही जापान में कार्यरत हैं। अब नए बैच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को सहसपुर स्थित संस्थान में निशुल्क जापानी भाषा प्रशिक्षण, फ्री रहने-खाने और जापानी कंपनियों में नौकरी दिलाने तक का मार्गदर्शन दिया जाएगा। पूर्व में होटल मैनेजमेंट के 15 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई थी, जिनमें से 13 ने जापानी भाषा को एन-4 कोर्स पास कर लिया। इनमें से चार युवा जापान में नौकरी कर रहे हैं। अब नए बैच के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। युवाओं को चयन करने के बाद जापानी भाषा का कोर्स कराया जाएगा। इन्हें भी सहसपुर स्थित संस्थान में निशुल्क रहने-खाने के साथ निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। ऐसे करें आवेदनविभाग की वेबसाइट uksds.uk.gov.in पर क्लिक करें और पूरी जानकारी लें। इसके अलावा विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ई-मेल आईडी mccsahaspur@gmail.com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।

UPESSC Recruitment:  यूपी में इस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, इस तिथि तक करें अप्लाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (www.upessc.up.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह भर्ती पहले 2022 में निकाली गई थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब दोबारा जारी की गई है। अब केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 31 अगस्त 2022 तक एनसीईटी (NCTE) के अनुसार मान्य शैक्षिक योग्यता है। पदों की संख्याबीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन तिथिइस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2025 है, जबकि आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरने और सबमिट करने की आखिरी तारीख 14 जून 2025 निर्धारित की गई है। योग्यता इस बार सिर्फ वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 31 अगस्त 2022 तक एनसीईटी द्वारा मान्य शैक्षिक योग्यता है। इसका मतलब है कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को आवेदन की अनुमति है जो पहले की अंतिम तिथि तक आवश्यक योग्यता पूरी कर चुके थे। यह सुनिश्चित करता है कि चयन पूरी तरह से नियमों और कोर्ट के निर्देशों के अनुसार हो। ऐसे करें आवेदनइच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ना बेहद जरूरी है, ताकि सभी जरूरी शर्तों और दिशा-निर्देशों को समझकर सही तरीके से आवेदन किया जा सके। कोर्ट के आदेश के अनुसार संशोधनइलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद यह पाया गया कि पहले निकाली गई भर्ती में बीएड विषय की शैक्षिक योग्यता NCTE (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के मानकों के अनुसार नहीं थी। इसी आधार पर कोर्ट ने 2022 की भर्ती रद्द कर दी और निर्देश दिया कि योग्यताओं के अनुसार पुनः विज्ञापन जारी किया जाए। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए यह संशोधित विज्ञापन प्रकाशित किया है।

NMDC Recruitment: एनएमडीसी में निकली बंपर जॉब, फटाफट करें अप्लाई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.nmdc.co.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती के माध्यम से 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर होगी भर्तीफील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती अभियान किरंदुल और बचेली (छत्तीसगढ़) और डोनीमलाई (कर्नाटक) में स्थित अपनी लौह अयस्क खदानों के लिए है। आवेदन तिथिऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2025 से शुरू होगी और 14 जून 2025 को समाप्त होगी। आवेदन लिंक 25 मई को सुबह 10:00 बजे से 14 जून को रात 11:59 बजे तक “करियर” सेक्शन के अंतर्गत उपलब्ध रहेगा। शैक्षणिक योग्यताबीएससी, डिप्लोमा या आईटीआई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमाभारत सरकार के नियमों के अनुसार एनएमडीसी की भर्ती में कुछ उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाती है। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोगों को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांग (PwBD) और भूतपूर्व सैनिकों को भी तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। जो लोग पहले से NMDC में काम कर रहे हैं (विभागीय उम्मीदवार), उन्हें भी कंपनी के नियमों के मुताबिक उम्र में छूट मिलेगी। इसके अलावा, अगर कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है, तो उसे भी 5 साल की छूट मिल सकती है, लेकिन यह सरकार के नियमों के अनुसार तय होगा। ऐसा होगा चयनइस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में OMR आधारित टेस्ट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जो 100 अंकों का होगा। इस टेस्ट में उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता परीक्षण या ट्रेड टेस्ट होगा, जो सिर्फ क्वालीफाइंग (उत्तीर्ण करने योग्य) होगा। इसका मतलब है कि इसमें पास होना जरूरी है, लेकिन इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। अंतिम चयन पहले चरण की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इन आवश्यक दस्तावेज को रखे तैयार• हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो• मैट्रिकुलेशन (10वीं) प्रमाण पत्र• योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र• जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)• विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)• स्कैन किए गए हस्ताक्षर ऐसे करें आवेदन• पहले आप वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं और “Career” सेक्शन खोलें।• अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।• 150 रुपये शुल्क का भुगतान UPI/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से करें (SBI Collect)।• आवेदन संख्या और ट्रांजैक्शन नंबर वाला पेज प्रिंट कर लें।• भुगतान असफल होने पर 10 दिन में पैसा लौटेगा, लेकिन प्रक्रिया दोबारा करनी होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और एनएमडीसी विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। छूट के प्रमाण के रूप में प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए।