Section-Specific Split Button

IAF Agniveer Recruitment: इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर म्यूजिशियन पदों पर इस तिथि को भर्ती रैली

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई। जो भी अभ्यर्थी इस रैली भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट (agnipathvayu.cdac.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन तिथिएप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 मई 2025 तय की गई है। रैली भर्ती की तिथि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा। रैली भर्ती के लिए डेट 10 से 18 जून 2025 तय की गई है। शैक्षिक योग्यताइस भर्ती में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संगीत का ज्ञान होना चाहिए जिसकी विस्तृत डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। आयु तिथिइसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। इसके अलावा अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता को भी पूरा करना होगा। ऐसे करें आवेदनएप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थियों को पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

BIS Recruitment: भारतीय मानक ब्यूरो में इन पदों पर निकली जॉब, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से कंसल्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 19 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 19 अप्रैल से 9 मई 2025 तय आवेदन कर सकते हें। इन पदों पर होगी भर्तियांइस भर्ती के माध्यम से बीआईएस कंसल्टेंट के पदों को भरा जाएगा। आयु सीमाइस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। शैक्षिक और तकनीकी योग्यताइस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने फील्ड के अनुसार संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीटेक/ बीई/ BNYS/ एग्रोनॉमी/ मृदा विज्ञान में मास्टर डिग्री आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ऐसे होगा चयनआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन, इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। ध्यान रखें कि चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी। आवेदक ऐसे करें आवेदनइस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां रिक्रूटमेंट के सेक्शन में जाकर आपको भर्ती संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। अंत में अभ्यर्थियों को फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Allahabad University Job: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका, ऐसे मिलेगी नौकरी

इलाहाबाद: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवदेन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (allduniv.ac.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर होगी भर्तियांटीचिंग भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है।आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक 11 अप्रैल से 02 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।पदों की संख्याइस टीचिंग भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के कुल 317 पदों को भरा जाना है।, जिसमें सहायक प्रोफेसर के 127 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 126 पद और प्रोफेसर के 64 पद शामिल हैं। जो विश्वविद्यालय के 35 से अधिक विभागों के लिए निर्धारित हैं। इन विभागों में जियोग्राफी, केमिस्ट्री, लॉ, फिजिकल एजुकेशन समेत कई विषय शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यतासहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही नेट (NET)/जेआरएफ (JRF)/पीएचडी (Ph.D.) में से कोई एक योग्यता अनिवार्य है। एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)उम्मीदवार को संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इस पद के लिए अनुभव और अनुसंधान कार्य की भी शर्तें लागू हो सकती हैं। प्रोफेसर (Professor)प्रोफेसर पद हेतु भी उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उच्च स्तर के शैक्षणिक अनुभव और शोध कार्य की अपेक्षा की जाती है।आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क तथी पीएच कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। ऐसे करें आवेदन• इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (allduniv.ac.in) या भर्ती पोर्टल पर जाएं।• होमपेज पर “Recruitments” या “Teaching Positions 2025” लिंक पर क्लिक करें।• यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें और व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।• पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।• डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।• आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

Exim Bank Job: एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों जॉब ही जॉब, पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। इंडिया एग्जिम बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (eximbankindia.in) या डायरेक्ट पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन तिथिआवेदक 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के माध्यम से 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यताइस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमाइसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28/ 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर होगी भर्तीमैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर ग्रेड/ स्केल जूनियर, चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट III के पदों पर भर्ती निकाली गई है। चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। ऐसे करें आवेदन• इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल (ibpsonline.ibps.in/iebjan25/) पर जैन।• होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।• इसके बाद अन्य डिटेल भरें।• हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।• वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।• अंत में पूर्ण रूप से सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

DRDO Apprentice Job: डीआरडीओ में नौकरी का मौका, ऐसे होगा चयन

नई दिल्ली: डीआरडीओ में जॉब देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा अवसर है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के गैस टरबाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का एलान किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को NATS की आधिकारिक वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन तिथिआवेदक 8 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत 150 पदों पर भर्ती निकली गई है। शैक्षणिक योग्यताआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक (इंजीनियरिंग – बीई / बी.टेक), स्नातक (गैर इंजीनियरिंग बी.कॉम. / बी.एससी. / बी.ए / बीसीए, बीबीए), डिप्लोमा और आईटीआई पास होना चाहिए। इसके अलावा हर एक पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।ऐसे करें आवेदन• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाएं।• होमपेज पर दिए गए “Apprentice Registration” लिंक पर क्लिक करें।• आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।• लॉग इन कर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।• जानकारी की पुष्टि करें और सबमिट करें।• फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

NCL Jobs: एनसीएल ने ITI डिप्लोमा धारियों के लिए खोला नौकरियों का पिटारा

नई दिल्ली: प्रमुख कोल माइनिंग कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने तकनीशियन पदों पर भर्ती शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (nclcil.in) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल से 10 मई 2025 तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर होगी भर्तियांभर्ती विभिन्न तकनीकी पदों के लिए है, जिसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित तकनीशियन पद शामिल हैं।पदों की संख्याइस तकनीशियन भर्ती अभियान में कुल 200 पदों को भरा जाएगा। जिसमें तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III के 95 पद, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षु श्रेणी III के 95 पद और तकनीशियन वेल्डर प्रशिक्षु कैटेगरी III के 10 पद शामिल हैं।पात्रता मानदंडउम्मीदवार ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हो, संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई का 2 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो और साथ ही 1 वर्ष का प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।ये सभी पद तकनीकी योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं। ऐसे करें आवेदन• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर विजिट करें।• होमपेज पर “Recruitment” या “Career” टैब पर क्लिक करें।• नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरें।• रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।• व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।• पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं/आईटीआई प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।• आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को सबमिट करें।• भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ESIC Recruitment: ईएसआईसी में मेडिकल के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित पते पर भेजना होगा। आवेदन तिथि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल से 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है।  पदों की संख्याइस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 558 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 155 पद सीनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II और 403 पद जूनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के लिए आरक्षित हैं।  शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमसीएच, डीएम, डीए, एमएससी या डीपीएम जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी अनिवार्य है।  आयु सीमाआवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 26 मई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।  कैसे करें आवेदनईएसआईसी में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:•    सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।•    वहां से भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।•    नोटिफिकेशन में उपलब्ध आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।•    अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और उसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।•    अब 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक बनवाएं (यदि आप शुल्क से छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं आते हैं)।•    अब पूरा आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर भेज दें, जो नोटिफिकेशन में उल्लिखित है।

AAI AERO Recruitment: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट (aai.aero.) के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस अभियान के तहत कुल 309 पदों पर भर्ती की जाएगी।  आवेदन तिथिइच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2025 से 24 मई, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रियाजूनियर कार्यकारी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल है। आगे के परीक्षणों में इसके अलावा एप्लिकेशन सत्यापन, एक वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव पदार्थ परीक्षण, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, शारीरिक चिकित्सा परीक्षा और पृष्ठभूमि सत्यापन शामिल हो सकते हैं। ऐसे करें आवेदन1. सबसे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero. पर जाएं।2. अब करियर अनुभाग पर जाएं और जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।3. मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण कर लें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।4. उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विकल्पों के माध्यम से 1,000 रुपये (जीएसटी सहित) का आवेदन शुल्क अदा करें। 5. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें। 

Employment News: राजस्थान के पुलिस विभाग में निकली वैकेंसी, इन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, पढ़ें पूरी खबर

जयपुरः राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद पर बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है, जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल साइट पर जारी हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग ने नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।  डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए फिर आपको नौकरी की कुछ जानकारी देते हैं।  शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री और राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होना चाहिए।  शारीरिक योग्यता 1. हाइटः भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। 2. दौड़ः भर्ती में निकलने के लिए पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी को दौड़ पूरी करनी होगी।  3. छातीः भर्ती के लिए पुरुषों का सीना 81 सेमी और  महिलाओं का सीना 86 सेमी होना चाहिए।  आयु सीमा आवेदन के लिए पुरुषों की जन्मतिथि की अधिकतम तारीख  2 जनवरी 1999 और महिलाओं की 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए। वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।  चयन प्रक्रिया उम्मीदवार की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।  एग्जाम पैटर्न भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड पर होगी, जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर एक अंक का है जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर देने वाल 25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे।  आवेदन फीस आवेदन करने के लिए जनरल, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए फीस 600 रुपए है। वहीं, राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ वर्ग, आर्थिक कमजोर, एससी और एसटी वालों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है।  कैसे करें आवेदन ?1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।2. रिक्वायरमेंट वालेसेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।3. अब मांगे गए डिटेल्स फील करें और डॉक्यूमेंट जमा कर दें। 4. इसके बाद फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें। 

Uttarakhand Govt Job: UKSSSC ने कई पदों जारी की भर्ती, नौकरी की पूरी डिटेल्स के लिए पढ़ें ये खबर

देहरादूनः उत्तराखंड में युवाओं के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है, जिसका विज्ञापन 9 अप्रैल को जारी हुआ है। बता दें कि UKSSSC ने ग्रुप-सी के अंतर्गत भर्ती निकाली है।  डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, UKSSSC ने 416 पदों पर भर्ती जारी है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरु हो जाएगी। वहीं, अप्लाई विंडो 15 मई 2025 तक ओपन रहेगी, जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक है वह आराम से एक महीने के भीतर आवेदन कर सकते हैं।  भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UKSSSC ने आवेदन पत्र में करेक्शन का समय 18 मई से 20 मई तक का दिया है। वहीं, भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2027 से होगी। चलिए UKSSSC की भर्ती डिटेल्स के बारे में जानते हैं।  वैकेंसी डिटेल्स 1. सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) के लिए – 3 पद 2. वैयक्तिक सहायक (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के लिए – 3 पद 3. सहायक अधीक्षक (महिला कल्याण विभाग) के लिए – 5 पद 4. राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी, राजस्व विभाग) के लिए – 119 पद 5. राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल, राजस्व विभाग) के लिए – 61 पद 6. ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) के लिए – 205 पद 7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग) के लिए – 16 पद 8. स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) के लिए – 3 पद 9. सहायक स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) के लिए – 1 पद  शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।  आयु सीमा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं, रिजर्ट कैटेगरी को अधिक आयु में छूट प्रदान की जाएगी।  आवेदन फीस 1. सामान्य और राज्य ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 300 रुपए देने होंगे। 2. राज्य के एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार को आवेदन फीस 150 रुपए देने होंगे। 3. दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवार को भी आवेदन फीस 150 रुपए भरने होंगे। बाकि सभी के लिए निशुल्क है।  चयन प्रक्रियाUKSSSC उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर करेगी, जिसका एग्जाम 27 जुलाई को आयोजित होगा। इस परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिप्ल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवार को समय 2 घंटे दिया जाएगा।  सैलरी स्ट्रक्चर1. सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) – लेवल-07 के अनुसरा 44,900-  1,42,400 रुपए। 2. वैयक्तिक सहायक (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) – लेवल 6 के अनुसार 35,400-  1,12,400 रुपए। 3. सहायक अधीक्षक (महिला कल्याण विभाग) – लेवल 5 के अनुसार 29,200-  92,300 रुपए। 4. राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी, राजस्व विभाग) लेवल 5 के अनुसार 29,200- 92,300 रुपए। 5. राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल, राजस्व विभाग) लेवल 5 के अनुसार 29,200- 92,300 रुपए। 6. ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) लेवल 4 के अनुसार 25,500- 81,100 रुपए। 7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग) लेवल 4 के अनुसार 25,500- 81,100 रुपए। 8. स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) लेवल 4 के अनुसार 25,500- 81,100 रुपए। 9. सहायक स्वागती (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) लेवल 2 के अनुसार 19,900- 63,200 रुपए।  आवेदन लिंक यदि कोई उम्मीदवार इस पत्र के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहता है तो दिए गए डायरेक्ट लिंक आवेदन कर सकता है। अप्लाई लिंक..