Section-Specific Split Button

Govt Job: रक्षा मंत्रालय ने निकाली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन, जानें नौकरी की सारी जानकारी

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) पर भर्ती निकली है, जिसमें स्टोर कीपर, टेक्नोशियन, असिस्टेंट और अन्य पद शामिल है। AVNL में आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल 2025 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, AVNL की यह भर्ती ऑफलाइन हो रही है, जिसमें आपको फॉर्म भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना है। आइए आपको नौकरी की पूरी जानकारी देते हैं।  वैकेंसी डिटेल्सAVNL ने कुल 10 पदों पर भर्ती निकाली है जो कुछ इस प्रकार हैः 1. जूनियर मैनेजर एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग में 1 पद2. डिप्लोमा टेक्नीशियन (सीएनसी ऑपरेटर) में 1 पद3. डिप्लोमा टेक्नीशियन टूल डिजाइन में 2 पद 4. असिस्टेंट लीगल में 1 पद 5. स्टोर/एमएम/प्रोक्योरमेंट में 2 पद 6. जूनियर मैनेजर/मैकेनिकल में 1 पद7. स्टोर कीपर में 2 पद शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री, बीएसएल, एलएलबी या फिर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।  आयु सीमा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।  सिलेक्शन प्रोसेसउम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।  सैलरी स्ट्रक्चर इन पदों के लिए उम्मीदवार को प्रति माह 37,000 से लेकर 47,000 तक सैलरी मिलेगी।  आवेदन भेजने का पता आवेदन करने के लिए आपको आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड, मशीन टूल प्रोटो टाइप फैक्ट्री, ऑर्डेंस, इस्टेट, अंबरनाथ-421502, ठाणे, महाराष्ट्र के पते पर अपने डिटेल्स भेजने होंगे। 

RSSB Conductor Bharti: राजस्थान में कंडक्टर की ढेरों जॉब, ये है लास्ट डेट

नई दिल्ली: बसों में कंडक्टर की नौकरी की चाह रखने वालों उम्मीदवारों के लिए अच्छी जॉब है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कंडक्टर के पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) या (recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । पदों की संख्या इस भर्ती अभियान में कंडक्टर के 500 पदों को भरा जाएगा।  आवेदन तिथि इच्छुक आवेदक 25 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता कंडक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। चयन प्रक्रिया कंडक्टर पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT) या ऑफलाइन (OMR) परीक्षा आयोजित कर सकता है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जल्द जारी की जाएगी। ऐसे करें आवेदन  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।2. अब होमपेज पर कंडक्टर पद 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।3. इसके बाद, पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।4. अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।

UKSSSC: सहायक लेखाकार के पदों पर जॉब, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।   आवेदन तिथिआवेदक 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान में 63 पदों को भरा जाएगा। शैक्षिक योग्यता बीकॉम, बीबीए, अकाउंटेंसी में पीजी डिग्री, 4000 की डिप्रेशन के साथ हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए।  इन पदों पर होगी भर्तियांशहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार के 35, सहकारिता में आठ, कारागार प्रशासन में छह, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में तीन, भूतत्व खनिकर्म निदेशालय में एक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में एक, आयुर्वेदिक विभाग में एक, पिटकुल में दो, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के चार, सूचना आयोग में रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर के एक, प्राविधिक शिक्षा परिषद में कैशियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक-एक पद पर भर्ती की जाएगी। ऐसे करें आवेदन 

Govt Job: DEE असम ने निकाली टीचर के पद पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जानें जॉब की अन्य डिटेल्स

नई दिल्लीः प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें आवेदन करने की तारीख नजदीक आ गई है।  अगर आप इस भर्ती के इच्छुक है तो जल्दी से आवेदन कर लें।  डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, DEE ने लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीजर और अपर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के साथ साइंस व हिंदी टीचर के पद पर भर्ती निकाली है। भर्ती पर आवेदन करने की तिथि 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है जिसकी लास्ट डेट 31 मार्च है।  शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास टीईटी या सीटीईटी पास होना चाहिए।  आयु सीमा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।  चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस के आधार पर होगा।  सैलरी स्ट्रक्चर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह सैलरी 14 हजार से लेकर 70 हजार रुपए के बीच में मिलेगी।  कैसे करें आवेदन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म फील कर दें। फिर दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। 

सरकारी नौकरी की बड़ी खबर! भारतीय नौसेना ने बड़ी संख्या में निकाली वैकेंसी, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए दो पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आज 29 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  भारतीय नौसेना ने एमआर और एसएसआर के पद पर भर्ती निकाली है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। वहीं, आवेदन करेक्शन की डेट 14-16 अप्रैल तय की गई है और परीक्षा की डेट 25 मई तय हुई है।  शैक्षिक योग्यता अग्निवीर एसएसआरः इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास की डिग्री के साथ केमेस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए। अग्निवीर एमआरः इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।  इतने बैच के लिए हो रही है भर्ती भारतीय नौसेना अग्निवीर की भर्ती बैच 02/2025, 01/2026 और 02/2026 पर कर रही है।  आयु सीमा 02/2025 के लिए उम्मीदवार की आयु 2004 से 2008 के बीच में होनी चाहिए। 01/2026 बैच के लिए उम्मीदवार की आयु 2005 से 2008 के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा 02/2026 के लिए उम्मीदवार की आयु 2005 से 2008 के बीच में होनी चाहिए।  सिलेक्शन प्रोसेसआवेदन करने के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और पीएफटी के आधार पर होगा।  कैसे करें आवेदन ? आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल्स फील करें। फिर फॉर्म सब्मिट करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।  सैलरी स्ट्रक्चर अग्निवीर एसएसआरः ट्रेनिंग उम्मीदवार को 14,600 रुपए सैलरी दी जाएगी, जो ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21 हजार से 69 हजार के बीच में मिलेगी। इस पद में भारतीय नौसेना प्रमोशन भी देगी। अग्निवीर एमआरः एमआर पद के लिए उम्मीदवार को 30 हजार से लेकर 40 हजार तक सैलरी मिलेगी। 

NTPC Job: एनटीपीसी में इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव के भरे जाएंगे इतने पद, पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली: एनटीपीसी में जॉब की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक  आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ngel.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।   आवेदन तिथिइच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल से 1 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्या इस भर्ती अभियान में कुल 182 पदों को भरा जाएगा। आयु सीमाआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी योग्यता और शर्तें ध्यान से पढ़ लें। पात्रता मानदंडइंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि एग्जीक्यूटिव पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।  इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास 1 से 3 साल तक का कार्य अनुभव होना जरूरी है। ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले CBT एग्जाम होगा, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी। इसके बाद, उनके अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (ngel.in) पर जाएं।•    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।•    अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।•    इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में अप्रैल में निकलेगी नई वैकेंसी, जानिए पूरा अपडेट

नई दिल्ली: पुलिस में जाने वाले युवाओं के लिए ये काम की खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस अप्रेल में कई वैकेंसी निकालने जा रही है।  दरअसल उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दरोगा, सिपाही, जेल वार्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग के कई पदों पर सीधी भर्ती करने की कवायद शुरू कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  पदों की संख्यादरोगा, सिपाही और जेल वार्डर आदि के 28,138 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी। जानकारी के अनुसार भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने गुरुवार को बताया कि डीजीपी मुख्यालय से भर्ती बोर्ड को सिपाही स्तर के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए कुल 19,220 पदों का अधियाचन (प्रस्ताव) भेजा है। इसके अलावा कारागार मुख्यालय ने भी भर्ती बोर्ड को जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए अधियाचन भेजा है, जिसका परीक्षण करने के बाद आगामी अप्रैल माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसमें सिपाही पीएसी के 9837, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1341, महिला सिपाही पीएसी (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) के 2282, सिपाही नागरिक पुलिस के 3245, सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2444 और सिपाही घुड़सवार पुलिस के 71 पद शामिल हैं। इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने उप निरीक्षक (दरोगा) के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए होगा।

NCRTC ने इन कैंडिडेट्स के लिए निकाली भर्ती, जानिये नौकरी की सारी जानकारी

नई दिल्लीः नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NCRTC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NCRTC की भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। वहीं, परीक्षा मई 2025 में आयोजित की जाएगी। वैकेंसी डिटेल्सजूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 16 पदजूनियर मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के लिए 18 पदजूनियर मेंटेनर मैकेनिकल के लिए 10 पदजूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के लिए 3 पदजूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 1 पदअसिस्टेंट एचआर के लिए 3 पदप्रोग्राम एसोसिएट के लिए 4 पदअसिस्टेंट कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी के लिए 1 पद शैक्षिक योग्यताआवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, आईटी, बीसीए, बीएससी, बीबीए, कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमाआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी। कैसेर करें आवेदन ?आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेशन करें और सारी डिटेल भरकर फीस जमा कर दें। इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। आवेदन फीसआवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवार को 1 हजार रुपए जमा करना होगा। बाकि सब के लिए फीस निशुल्क है।

Employment News: NHM ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास को मिलेगा मौका, जानिये नौकरी की फुल डिटेल्स

नई दिल्लीः महाराष्ट्र राज्य में स्थिति नेशनल हेल्थ मिशन ने 94 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट चार अप्रैल है। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NHM ने लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यदि आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो खबर के अंत तक जरूर बने रहे। वैकेंसी डिटेल्सNHM ने मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए 49 पोस्ट, एंटोमोलॉजिस्ट के पद के लिए 7 पोस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के पद के लिए 7 पोस्ट, लैब टेक्नीशियन के पद के लिए 14 पोस्ट, स्टाफ नर्स के पद के लिए 10 पोस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष) के पद के लिए 7 पोस्ट जारी की है। शैक्षिक योग्यताआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, एमबीबीएस और एमएससी की होनी चाहिए। आयु सीमाआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 43 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन फीसआवेदन करने के लिए रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रुपए और अन्य वर्ग को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। कैसे करें आवेदन ?आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेश वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म फील करके डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्ती, तुरंत कर लें अप्लाई

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.in.) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर सहित कुल 146 पदों पर भर्ती निकाली है।  आवेदन तिथि पंजीकरण प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 अप्रैल 2025 तक का समय है। पात्रता मापदंडजो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और अनुभवी लोगों के लिए है।  चयन प्रक्रियाचयन शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर होगा। साक्षात्कार/चयन प्रक्रिया में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। इन पदों पर होगी भर्तियां•    उप रक्षा बैंकिंग सलाहकार (डीडीबीए) •    प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट•    ग्रुप हेड•    क्षेत्र प्रमुख•    वरिष्ठ संबंध प्रबंधक•    वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा)•    प्रोडक्ट हेड – प्राइवेट बैंकिंग•    पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट ऐसे करें आवेदन 1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं। 2: “करियर सेक्शन” में जाकर “HR Recruitment 2025” पर क्लिक करें। 3: अब उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें। 4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 5: आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट सेव रख लें।