Section-Specific Split Button

NPCIL Recruitment: एनपीसीआईएल में नौकरियों की भरमार, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट (npcilcareers.co.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।  आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक 12 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती के माध्यम से कुल 391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयु सीमाअभ्यर्थियों की आयु सीमा 01.04.2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।आयु में छूट:- एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर होगी भर्तियांवैज्ञानिक सहायक, वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु, पैरामेडिकल एवं गैर-तकनीकी कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसा होगा चयनइस भर्ती में चयनित होने के लिए कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू, कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं उन्नत) एवं कुछ पदों के लिए परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें। ऐसे करें आवेदनइस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं। इसके बाद “नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें” पर टैब करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अब निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Allahabad HC Job: इलाहाबाद हाईकोर्ट में जॉब का मौका जाने न दें, फटाफट करें अप्लाई

नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अनुबंध के आधार पर रिसर्च एसोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू की। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विशेष रूप से नए विधि स्नातकों के लिए एक शानदार अवसर है, जिन्होंने या तो वर्ष 2025 में अपनी कानून की डिग्री पूरी कर ली है या पूरी करने वाले हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 36 पदों को भरना है। आवेदन तिथियोग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2025 से 1 अप्रैल, 2025 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के साथ बैंक शुल्क के अतिरिक्त 500/- रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता•    उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से पांच वर्षीय या तीन वर्षीय लॉ डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।•    यह डिग्री वर्तमान कैलेंडर वर्ष 2025 में पूरी होनी चाहिए।•    वे उम्मीदवार, जो 2025 में एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।•    आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एलएलबी परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं।  आयु सीमा•    उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।•    उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुभव •    केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अब तक वकील के रूप में प्रैक्टिस नहीं की है।•    आवेदक किसी अन्य पेशे, व्यवसाय, या सेवा में भी संलग्न नहीं होने चाहिए।उम्मीदवारों को डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर एप्लिकेशन का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (exam.nta.ac.in/AHCRE) पर जाएं।•    होमपेज पर जाकर “भर्ती” (Recruitment) टैब पर क्लिक करें।•    अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र खोलें।•    आवश्यक विवरण (व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि) भरें।•    आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।•    आवेदन पत्र जमा करें और इसकी एक प्रिंट कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Govt Job: नौकरी की है तलाश तो पढ़ें ये खबर, भारतीय नौसेना ने इस पद पर निकाली भर्ती

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने बोट क्रू स्टाफ कर्मचारी के पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसकी आवेनद प्रक्रिया कुछ दिन पहले से ही शुरू हुई है। अगर आप इस पद के लिए इच्छुक है तो नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेनद कर सकते हो। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नौसेना ने इस पद के लिए 327 वैकेंसी निकाली है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से ही शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट चार मई 2025 है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी। शैक्षिक योग्यता इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही तैराकी भी आनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास फायरमैन से प्री-सी ट्रेनिंग कोर्स का सार्टिफिकेट होना चाहिए।  आयु सीमा जो उम्मीदवार इस पद में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।  चयनित प्रक्रियाइस पद के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और स्वीमिंग टेस्ट के आधार पर होगा , जो इन दोनों टेस्ट में पास हो जाता है वह इस पद के लिए चुन लिया जाएगा।  क्या मिलेगी सैलरी ? चयनित उम्मीदवार को इस पद के लिए 18,000 से लेकर 63,200 रुपए के बीच प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।  ऐसे करें आवेदन अधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें और दस्तावेज़ व हस्ताक्षर अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करें, इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

NCL Recruitment: एनसीएल में ITI होल्डर के लिए निकली जॉब, मौका हाथ से न जाने दें

नई दिल्ली: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने डिप्लोमा, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी चालू हो गई है। आवेदन तिथिइच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 मार्च 2025 से 18 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य 1765 पदों को भरना है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.nclcil.in या सीधे nclapprentice.cmpdi.co.in पर जाना होगा। आयु सीमाइन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिग्री, 12वीं के साथ डिप्लोमा, या 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवार ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पदों का विवरणग्रेजुएट अप्रेंटिस- इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए अवसर हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस- इसमें माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में भर्ती निकाली गई है। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑटो इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड उपलब्ध हैं। ऐसे करें आवेदन1. सबसे पहले उम्मीदवार एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाएं। 2. दूसरे चरण में “अपरेंटिस भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।3. उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।4. अंतिम चरण में आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें।

बिहार के सरकारी अस्पतालों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने चार नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए की जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याबिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 7274 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (जनरल मेडिकल ऑफिसर) के 667 पद, ड्रेसर के 3326 पद, और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती होनी है। आयु सीमा  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 से 21 वर्ष रखी गई है, जो पदानुसार अलग-अलग हो सकती है। वहीं, सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार निर्धारित की गई है।  शैक्षणिक योग्यता फार्मासिस्टफार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी भागों (I, II और III) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, आवेदक का बिहार फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना भी जरूरी है।  जनरल मेडिकल ऑफिसरसामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (Medical Officer) के पद के लिए अभ्यर्थी को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) स्नातक होना अनिवार्य है। इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री भी मान्य होगी, बशर्ते वह संबंधित नियामक संस्थान द्वारा स्वीकृत हो। चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों को पात्र माना जाएगा, जो अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आवश्यक मेडिकल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी पूरा कर चुके होंगे। ड्रेसर और डेंटिस्टड्रेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, अभ्यर्थी को बिहार राज्य सरकार या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से “सीएमडी” (CMD) प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। वहीं, डेंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से “बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी” (BDS) की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त करनी होगी। इन पदों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, ताकि केवल योग्य उम्मीदवारों को ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना (Official Notification) पढ़ लें। 

UKPSC Job: यूकेपीएससी में Lecturer के पदों पर Job ही Job, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (व्याख्याता-समूह ‘सी’) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा के लिए आवेनद मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की गई है।   पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत कुल 613 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। कुल रिक्तियों में से 550 सामान्य और 63 महिला शाखा के लिए हैं।  आयु सीमाआवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा और आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। चयन प्रक्रियायूकेपीएससी के लेक्चरर पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें पहले लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार शामिल होगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, और चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाएं•    अब, होमपेज पर लेक्चरर ग्रुप सी 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें•    अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।•    इसके बाद फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।•    अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

AIIMS Delhi Recruitment: एम्स दिल्ली में नौकरी के लिए इस तिथि तक करें आवेदन

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, नई दिल्ली (AIMS) ने नॉन-फैकल्टी (ग्रुप ए)के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2025 तक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याएम्स दिल्ली की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  आवेदन तिथि ऑनाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 मार्च, 2025 है तथा आवेदन शुरू करने की आखिरी तारीख- 10 अप्रैल, 2025 है।  ऐसे होगा चयनकैंडिडेट्स का सेलेक्शन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत, सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित/सीबीटी परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद, अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की पात्रता की जांच होगी। अंत में यानी कि तीसरे चरण में साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  ऐसे करें आवेदन 1.    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं।2.    यहां, रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।3.    ग्रुप ए रिक्रूटमेंट 2025 लिंक पर क्लिक करें।4.    रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।5.    फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।6.    भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

CSBC ने निकाली बंपर नौकरियां, 12वीं पास को दिया मौका, अन्य डिेटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्लीः बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर 10 से अधिक भर्तियां निकली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते हैं, वह CSBC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सीएसबीसी ने कॉन्स्टेबल समेत अन्य पदों पर 19,838 वैकेंसी जारी की है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 है। जॉब से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें। शैक्षिक योग्यताइन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्तता 12वीं पास होनी चाहिए। आयु-सीमाआवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 27 साल और महिलाओं के लिए 30 साल होनी चाहिए। कैटेगरी वाइस वैकेंसीसामान्य वर्ग के लिए 7935 पदें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 पदें, अनुसूचित जाति के लिए 3174 पदें, अनुसूचित जनजाति के लिए 199 पदें, पिछड़े वर्ग के लिए 2381 पदें, अत्यंत पिछड़े वर्ग के लिए 3571 पदें और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पदें। सिलेक्शन प्रोसेसइस पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। सैलरीजो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे प्रतिमाह लेवल 3 के अनुसार 21700 से लेकर 69100 रुपए दिए जाएंगे। कैसे करें आवेदनऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल्स फील करें। फिर फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

BTSC ने निकाली बंपर नौकरियां, चाहिए होगी ये शैक्षिक योग्यता, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए हम एक बेहतरीन अवसर लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप खुश हो जाओगे। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, BTSC की भर्ती चार मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 1 अप्रैल है। BTSC ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यदि आप इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, इसके लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।  भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यताइन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त एमबीबीएस क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने इन क्षेत्रों में 12 महीने का इंटर्नशिप ट्रेनिंग की हो।  आयु सीमा क्या होनी चाहिए ? इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, जो सभी वर्ग के लिए सामान है। हालांकि महिलाओं को इसमें तीन साल की छूट दी जाएगी।  चयनित प्रक्रिया भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और वर्क एक्सपीरियंस पर आधारित होगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  कितनी होगी सैलरी ? जो उम्मीदवार इन पदों पर चयनित हो जाता है उन्हें बीटीएससी प्रतिमाह 15,600 से लेकर 67,000 रुपए के बीच में सैलरी देगी।  आवेदन फीस आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवार को 600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को 150 रुपए का भुगतान करना होगा।  कैसे करें आवेदन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं और अपने आप को रजिस्ट्रर करें। इसके बाद अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें। इसके बाद फीस जमा करके फॉर्म जमा कर दें। इसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख लें। 

Govt Jobs: सरकारी नौकरी खोज रहे युवकों के लिए बेहतरीन अवसर, PNB के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाओगे। बता दें, PNB बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए बैंक ने 350 पोस्ट जारी की है।  डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 25 मार्च है। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है वह PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किन पदों पर निकली भर्ती ?1. मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 3 पद2. सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 2 पद3. मैनेजर साइबर सिक्योरिटी : 5 पद4. क्रेडिट ऑफिसर : 250 पद5. सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद6. इंडस्ट्री ऑफिसर : 75 पद7. मैनेजर-आईटी : 5 पद8. आईटी : 5 पदकुल पदों की संख्या : 350 शैक्षिक योग्यता इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए।  आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं आरतक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।  कितनी मिलेगी सैलरी ?जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चुना जाएगा, उसे पीएनबी बैंक प्रतिमाह 48,480 से 1,05,280 रुपए  के बीच में सैलरी प्रदान करेगी।  चयनित प्रक्रियाइन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और मेरिट बेसिस पर होगा, जो उम्मीदवारों को पास करना है।  कैसे करें आवेदन ?आवेदन करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं और फिर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद “Recruitment for 1025 posts of Specialist Officers under HARP 2024-25” पर टैप करें और खुद को रजिस्ट्रेशन करें। अब एप्लिकेशन फॉर्म फील करें और मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।