Section-Specific Split Button

PSB Recruitment: पंजाब एंड सिंध बैंक में LBO के पदों पर जॉब की बहार, जानिए पूरा अपडेट

नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट (punjaband sind bank.co.in) पर अप्लाई करना होगा। पदों की संख्यायह भर्ती 110 पदों को भरने के लिए निकाली गई है।  आवेदन तिथि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से चालू हुई और अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है। शैक्षिक योग्यताबिहार में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए बिहार का डोमिसाइल होना जरूरी है।  आयु सीमाइस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 850 रुपये और शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देना होगा। योग्यता लोकल बैंक ऑफिसर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रियापंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एलबीओ के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार, फाइनल मेरिट सूची सहित अन्य के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  ऐसे करें अप्लाई 

Bihar Nyaya Mitra Bharti: बिहार ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पदों पर ढेरों नौकरियां

नई दिल्ली: बिहार के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बिहार पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2436 पदों को भरना है। आवेदन तिथि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से चालू हुई और अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित है। शैक्षिक योग्यताबिहार में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए बिहार का डोमिसाइल होना जरूरी है।  आयु सीमाआवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु (Minimum Age) 25 वर्ष और अधिकतम आयु (Maximum Age) 65 साल निर्धारित है। ऐसे करें आवेदन•    उम्मीदवार सबसे पहले stat.bihar.gov.in पर जाएं।•    अब होमपेज पर जाकर Bihar Panchayati Raj Department Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।•    यहां पर आप खुद को पंजीकृत करें और एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।•    अब मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।•    अंत में सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।

Bihar BTSC Jobs: बिहार में Insect collectors के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कीट संग्राहक (Insect collectors) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) के माध्यम से 5 मार्च 2025 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं । आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक 5 फरवरी से 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।  पद का नामकीट संग्रहकर्ता के पदों पर भर्ती होनी है।   आयु सीमाअभयर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी। पदों की संख्याबिहार तकनीकी सेवा आयोग कुल 53 रिक्तियों को भरेगा, जिसमें अनारक्षित के लिए 18, ईडब्ल्यूएस के लिए 5 और एससी उम्मीदवारों के लिए 10 रिक्तियां शामिल है।  पात्रता मानदंडकीट संग्रहकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं विज्ञान विषय के साथ पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा पैटर्नबिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जाएगें। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे। परीक्षा में इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 50 प्रश्न जीव विज्ञान से संबंधित होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। परीक्षा एक से अधिक पालियों में कंप्यूटर आधारित होगा और एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।परीक्षा पास करने के लिए निर्धारित अंक परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 34% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 32% अंक लाना जरूरी है।  ऐसे करें आवेदन•    btsc.bihar.gov.in पर जाएं।•    होमपेज पर जाकर BTSC Insect Collectro Recruitment 2025 Apply Online पर जाएं।•    यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।•    इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें।•    यहां मांग गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।•    अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।•    आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।•    नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

SCI JCA Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का गोल्डन चांस, फटाफट करें अप्लाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (ग्रुप ‘बी’ नॉन-गजटेड) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (sci.gov.in) के माध्यम से 8 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का उद्देश्य 241 पदों पर नियुक्ति करना है। हालांकि रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।  आवेदन तिथि इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आयु सीमाआवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी होगी। साथ ही उन्हें कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।•    अब व्यक्तिगत एवं शैक्षिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।•    अब स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र) अपलोड करें।•    इसके बाद, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान।•    अंतिम आवेदन पत्र प्रस्तुत करना और उसका मुद्रण करना।

HCL Recruitment: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, आवेदन तिथि नजदीक

नई दिल्ली: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल), इलेक्ट्रीशियन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडे्टस को (www.hindustancopper.com) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक 25 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याकुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें,चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जबकि इलेक्ट्रीशियन ‘ए’ के 36 और इलेक्ट्रीशियन ‘बी’ के भी 36 पोस्ट पर भर्ती होगी।  आयु सीमाविभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार की 01.01.2025 को अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/पूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदक की योग्यताइलेक्ट्रीशियन ‘ए’ के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही, उन्हें बतौर Electrician चार साल का अनुभव भी होना चाहिए या फिर दसवीं कक्षा पास होने के साथ-साथ 7 साल का संबंधित फील्ड में अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, सरकारी इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से वैलिड परमिट होना चाहिए। इलेक्ट्रीशियन बी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिकल में ITI होने के साथ बतौर Electrician तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिया या फिर छह साल के अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सहित अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। साथ ही, इसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं।  ऐसे करें आवेदनसबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.hindustancopper.com/ पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर एचसीएल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करें।आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। शुल्क का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर जमा कर दें। आखिरा में भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

RVUNL Recruitment 2025: राजस्थान में JE और Chemist के पदों पर नौकरी की बहार, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। राजस्थान विद्युत विभाग ने जूनियर इंजीनियर और जूनियर कैमिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (energy.rajasthan.gov.in) पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पदों की संख्या271 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की तिथिउम्मीदवारों को 20 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा। योग्यता एवं मापदंडआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फुल टाइम 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में कार्य करने और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।  आयु सीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सेलेक्शन प्रोसेसउम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें तकनीकी और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंत में, चयनित उम्मीदवारों को प्रीरिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं।  •    होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।  •    इसके बाद “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।  •    नए पेज पर “Click here for New Registration” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।  •    फिर, अन्य जानकारी, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।  •    इसके बाद, निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  •    अंत में, पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

RSSB Livestock Assistant Bharti: राजस्थान में पशुधन सहायक की ढेरों भर्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पशुधन सहायक के पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) या (recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2041 पदों को भरना है, जिसमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 1820 रिक्तियां और टीएसपी क्षेत्र के लिए 221 रिक्तियां शामिल है। आवेदन की तिथिउम्मीदवार 1 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  आयु सीमा1 जनवरी, 2026 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता•    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान और भौतिकी/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान के साथ कक्षा12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थानी बोली में से किसी एक का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए। ऐसे करें आवेदन•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं•    अब होमपेज पर, पशुधन सहायक पद 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें•    इसके बाद, पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।•    फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।•    अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

KGMU Recruitment: केजीएमयू लखनऊ में गैर शिक्षण पदों पर भर्ती की तिथि बढ़ी

नई दिल्ली: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाएं वे आधिकारिक वेबसाइट (www.kgmu.org) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइच्छुक आवेदक 3 मार्च, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 332 गैर शिक्षण पदों को भरना है। इन पदों पर होगी भर्तियांतकनीकी अधिकारी, ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पद शामिल है।  शैक्षिक योग्यतापंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार 10+2/ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ 10th के साथ डिप्लोमा/ पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा/ MSW/ आदि किया होना आवश्यक है।  आवेदन तिथिइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एज रिलैक्सेशन निर्धारित किया गया है लेकिन यह किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर तय होगा। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (kgmu.org) पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर जाएं। गैर शिक्षण पदों 2024 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें। अंत में आगे की आवश्यकता लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जॉब की भरमार, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मेनस्ट्रीम (जनरल बैंकिंग) में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (centralbankofindia.co.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।पदों की संख्याइस भर्ती के तहत कुल 1000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा,  शैक्षणिक योग्यता •    शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 55% अंक तय की गई है। आयु सीमाआवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। यानी, उम्मीदवार का जन्म 30 नवंबर 1994 से पहले और 30 नवंबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रियासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी:1.    ऑनलाइन परीक्षा – इसमें विषय से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ बैंकिंग ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होंगे।2.    साक्षात्कार (इंटरव्यू) – ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 48,480 से लेकर 85,920 रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलेगा।

Bank Of Maharashtra Job: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अधिकारी बनने का आसान मौका, अभी करें अप्लाई

नई दिल्ली: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने  बैंक मेंअधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bankofmaharashtra.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथिइच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए 172 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर होगी भर्तियांइसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर जैसे पद शामिल हैं। पात्रता •    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री आदि होनी चाहिए। आयु सीमा•    अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।•    आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रियाचयन परीक्षा (यदि आवश्यक हो) और व्यक्तिगत साक्षात्कार/चर्चा के माध्यम से होगा। बैंक द्वारा उम्मीदवारों की योग्यता, उपयुक्तता/अनुभव आदि के संदर्भ में पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आवेदनों की प्रारंभिक जांच की जा सकती है। अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार/चर्चा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। व्यक्तिगत साक्षात्कार 100 अंकों का होगा, जिसे पास करने के लिए कम से कम 50 अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के मामले में 45) प्राप्त करने होंगे। बैंक प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर चयन का तरीका बदलने का अधिकार रखता है। आवेदन शुल्क•    सामान्य (UR) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹1180/-•    SC/ST/PwBD: ₹118/-•    फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। ऐसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in. पर जाएं।•    वेबसाइट के होम पेज पर करेंट ओपनिंग वाले सेक्शन पर क्लिक करें।•    इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित Application Link पर क्लिक करना होगा।•    अब वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।•    पंजीकरण होने के बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।•    अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।