Rajasthan nursing Recruitment : कंपाउंडर और नर्स के पदों पर जॉब ही जॉब, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: आयुर्वेद निदेशालय, राजस्थान ने कंपाउंड और नर्स जूनियर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.rajasthan.gov.in). पर जाकर 15 जनवरी, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के माध्यम से कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के 700 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की तिथिआवेदक 15 जनवरी, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 1 जनवरी, 2025 तक आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयुसीमा में छूट लागू है। चयनित होने पर पे मैट्रिक्स लेवल L – 10 के तहत नियत मासिक वेतन दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यताआवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) की डिग्री, साथ में इंटर्नशिप होनी चाहिए। गौरतलब है कि उक्त योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरी होनी चाहिए। ऐसे करें आवेदन• आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।• होमपेज पर, कंपाउंडर/ नर्स जूनियर ग्रेड पद 2024 लिंक पर क्लिक करें।• पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।• फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।• भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
UPPSC Recruitment: यूपी में निकली इंजीनियरों की बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता के पदों के लिए भर्ती के लिए आज मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइन पदों पर आवेदन की तिथि 18 दिसंबर से शुरु हो गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 600 से अधिक पदों को भरा जाएगा।आवेदन की तिथिइन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है।आयु सीमासहायक अभियंता पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।पात्रता मानदंडशैक्षणिक योग्यता: जिन लोगों ने संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, वे सहायक अभियंता पदों के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष तक सेवा की होगी या जिनके पास एनसीसी ‘बी’ प्रमाण पत्र होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। परीक्षा पैटर्न यूपीपीएससी एई परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। इसमें कुल 02 पेपर हैं, जिनमें से प्रत्येक 375 अंक का है और प्रत्येक पेपर में 125 प्रश्न होंगे और कुल अंक 375 होंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। 01 अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था है। प्रत्येक पेपर की समय अवधि 150 मिनट है।
RSMSSB Recruitment: राजस्थान में JTA और Account Assistant के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने विभिन्न विभागों के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथिउम्मीदवार 6 फरवरी से 6 मार्च 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथिराजस्थान जेटीए और अकाउंट असिस्टेंट परीक्षा 16 जून 2025 को होने वाली है। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,600 पदों को भरना है, जिसमें कनिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए 2200 पद है और लेखा सहायक के लिए 400 पद शामिल है। आयु सीमा सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता मानंदड जूनियर तकनीकी सहायक पद के लिए पात्र होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए। अकाउंट असिस्टेंट: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उन्हें निम्नलिखित प्रमाणपत्रों में से किसी एक के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता होनी चाहिए।1. डीओईएसीसी या समकक्ष द्वारा “ओ” लेवल प्रमाणपत्र।2. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से COPA/DPCS प्रमाणपत्र।3. कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।4. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आरएस-सीआईटी प्रमाण पत्र या समकक्ष। ऐसे करें आवेदन1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।2. पंजीकरण पूरा करें और क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।3. आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें।4. नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।5. अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।6. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
DU Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने गैर-शिक्षण के विभिन्न पदों भर्ती निकाली है। रिक्तियों में सहायक रजिस्ट्रार, वरिष्ठ सहायक और सहायक जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 137 गैर-शिक्षण पदों को भरना है, जिसमें सहायक रजिस्ट्रार के लिए 11 पद, वरिष्ठ सहायक के लिए 46 पद और सहायक के लिए 80 पद शामिल है। आवेदन की तिथिइन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से चालू होगी और आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर तक चलेगी। इन पदों पर होगी भर्तियांरिक्तियों में सहायक रजिस्ट्रार, वरिष्ठ सहायक और सहायक जैसे पद शामिल हैं। पदों की संख्या पात्रता मानंदड• सहायक रजिस्ट्रार के लिए कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए और आयु सीमा 49 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।• वरिष्ठ सहायक के लिए उम्मीदवारों के पास स्तर-4 में सहायक या समकक्ष के रूप में तीन वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु 35 वर्ष निर्धारित है। • सहायक के लिए अभ्यर्थियों के पास जूनियर असिस्टेंट/समकक्ष पद पर दो वर्ष का अनुभव तथा टाइपिंग दक्षता के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा (एमसीक्यू आधारित): इसमें सामान्य अध्ययन, तार्किक क्षमता, गणितीय योग्यता और उच्च शिक्षा संस्थानों के संचालन से जुड़े विषय शामिल होंगे।मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक): इसमें संबंधित पदों के विशेष ज्ञान से जुड़े विषयों पर प्रश्न होंगे।कौशल परीक्षा: सहायक और वरिष्ठ सहायक पदों के लिए टाइपिंग और कंप्यूटर दक्षता परीक्षण।साक्षात्कार (केवल सहायक रजिस्ट्रार के लिए): उम्मीदवार की व्यक्तित्व और पद के अनुकूलता का मूल्यांकन किया जाएगा।
DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (DoT) ने टीईएस ग्रुप ‘B’ के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत 48 पदों को भरा जाएगा। आवेदन तिथिआवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2024 है। आयु सीमा• प्रतिनियुक्ति-आधारित पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता• इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी। आवेदनों की समीक्षा की जाएगी, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आवेदन उनके संबंधित कैडर अधिकारियों या विभाग प्रमुखों द्वारा अग्रेषित किए गए हैं, जो चयनित होने पर प्रतिनियुक्ति के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करते हैं। उचित माध्यम से प्रस्तुत किए गए आवेदन, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, विचार किए जाएंगे।
Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में 10 वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: मेट्रो रेलवे कोलकाता ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट (mtp.indianrailways.gov.in) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 128 पदों को भरा जाएगा। आवेदन तिथिपंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 22 जनवरी 2025 को समाप्त होगी। इन पदों पर होगी भर्ती 1. फिटर: 82 पद2. इलेक्ट्रीशियन: 28 पद3. मशीनिस्ट: 9 पद4. वेल्डर: 9 पद पात्रता मापदंड• अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए। • उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।• पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चयन प्रक्रियामेट्रो रेलवे/कोलकाता में प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों के लिए एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लिया जाएगा, दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।
राइट्स में अप्रेंटिसशिप पदों पर निकली बंपर नौकरी, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। राइट्स की ओर से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग), डिप्लोमा एवं ट्रेनी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की तिथिउम्मीदवार 25 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्याइस भर्ती के माध्यम से राइट्स की ओर से कुल 223 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयु सीमाइसके साथ ही अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आयु की गणना 6 दिसंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। योग्यताइस भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसलिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र/ ट्रेड में आईआईटी/ डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। प्रक्रिया इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। भर्ती में चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस भर्ती में ITI पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर एवं अन्य सभी पदों के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_type.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
IIFCL Recruitment: इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) में नौकरी तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। आईआईएफसीएल ने ग्रुप ए के तहत सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार IIFCL की आधिकारिक वेबसाइट (iifcl.in.) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथि• आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 7 दिसंबर 2024• आवेदन की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2024 पदों की संख्या इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक प्रबंधक के 40 पदों पर भर्ती जाएगी। आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 21 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्यताउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, वित्तीय क्षेत्र, बैंकों, वित्तीय संस्थानों या सार्वजनिक उपक्रमों में अधिकारी स्तर पर न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया IIFCL भर्ती प्रक्रिया में निम्नण शामिल हैं:• प्रारंभिक स्क्रीनिंग: इसमें पात्रता और योग्यता की जांच की जाएगी।• लिखित परीक्षा: इसमें गणितीय योग्यता, अंग्रेजी भाषा, समसामयिक घटनाएं, तर्कशक्ति और परियोजना वित्त जैसे डोमेन ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।• व्यवहार परीक्षण: इस चरण में, उम्मीदवार की भूमिका-विशिष्ट व्यक्तित्व और व्यवहार का आकलन किया जाएगा।• साक्षात्कार: अंतिम चरण में, उम्मीदवार के अनुभव और पेशेवर ज्ञान के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया• IIFCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।• “भर्ती” सेक्शन में अधिसूचना पढ़ें।• “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।• आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।• शुल्क का भुगतान करें।• आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले।
NIA Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ आयुर्वेद संस्थान (NIA) जयपुर ने रजिस्ट्रार, अकाउंट्स ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (https://www.nia.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथिइस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2024 है। पदों की संख्याइस भर्ती के माध्यम से 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। एनआईए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा। वैद्य के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को एमडी/ एमएस और क्लीनिकल रजिस्ट्रार के उम्मीदवारों के लिए भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एमडीए/ एमएस मांगी गई है। साथ ही, फार्मासिस्ट के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास और एमटीएस वालों के लिए 10वीं पास होना चाहिए। एनआईए भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें।
Homeguard Vacancy: दिल्ली में बड़े पैमाने पर होगी होमगार्ड की भर्ती

दिल्ली में 15 हजार होमगार्ड की भर्ती होने जा रही है। इसकी जानकारी एलजी वीके सक्सेना ने दी। बीते जनवरी माह में ही इस होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही होमगार्ड की भर्ती होने वाली है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इसका ऐलान किया है। एलजी के बयान के मुताबिक, दिल्ली सरकार 15 हजार होमगार्ड की भर्ती करेगी। इसके बाद इनकी कुल संख्या 25000 हो जाएगी। वीके सक्सेना ने 1669 होमगार्ड को लेटर बांटेएलजी वीके सक्सेना ने 10000 में से 1669 होमगार्ड को मंगलवार को लेटर बांटे। बीते जनवरी माह में ही इस होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वीके सक्सेना ने एक कार्यक्रम में नवनियुक्त होमगार्डों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही 15000 और होमगार्ड की भर्ती होगी। 181 महिलाएं शामिलउन्होंने बताया कि इन नए होमगार्ड में 226 पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक शामिल हैं। यह पहले दिल्ली परिवहन निगम के बसों में मार्शल के रूप में तैनात थे। पिछले साल नवंबर में इन्हें इस पद से हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस भर्ती किए गए नये लोगों में 181 महिलाएं शामिल हैं।